Pune IAS Pooja Khedkar: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर कंट्रोवर्सी में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। UPSC ने पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है।
आपको बता दें कि एक के बाद एक विवाद सामने आने पर यूपीएससी (UPSC) ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर पूजा खेडकर के सभी सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज की जानकारी मांगी थी।
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर UPSC ने दर्ज कराई FIR: पूजा खेडकर ने करी फर्जीवाड़े की हद पार! जानें क्या है पूरा मामला#IAS #PoojaKhedkar #poojakhedkarias #IASpoojakhedekar #UPSC #FIR
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/QwdB4IX5WX pic.twitter.com/2LlafEURRo
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 19, 2024
इससे पहले पूजा खेडकर की प्रोबेशनरी ट्रेनिंग भी रद्द करा दी गई थी। पूजा को 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन ट्रेनिंग एकेडमी पहुंचने के निर्देश दिए गए थे।
UPSC ने दी जानकारी
UPSC ने जानकारी दी है कि धांधली के आरोपों के बाद पूजा के खिलाफ कई कार्रवाइयां शुरू की गई हैं। इसमें पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कर आपराधिक मुकदमा चलाना शामिल है।
सिविल सेवा परीक्षा-2022 के नियमों के अनुसार, उनकी उम्मीदवारी रद्द करने, भविष्य की परीक्षाओं या चयनों से दूर करने करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 की कैंडिडेट पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर, के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
UPSC ने अपनी जांच में पाया है कि खेडकर ने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता सबकुछ बदलकर अपनी पहचान फर्जी पहचान बनाई थी।
इसके द्वारा पूजा ने परीक्षा नियमों के तहत तय सीमा से ज्यादा बार परीक्षा दी है। UPSC ने उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है।
पूजा ने दी है 11 बार परीक्षा
UPSC में जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 32 साल की उम्र तक 6 बार परीक्षा देने की परमिशन होती है। इसी तरह OBC कैटेगरी का कैंडिडेट को 35 साल तक 9 बार परीक्षा देने की परमिशन होती है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूजा ने कुल 11 बार सिविल सर्विसेस की परीक्षा दी हैं। पूजा पर दिव्यांगता और OBC आरक्षण कोटे का दुरुपयोग करके भारतीय प्रशासनिक सेवा (UPSC) में सिलेक्शन पाने का आरोप है। विवाद बढ़ने के बाद उन्हें पुणे से वाशिम ट्रांसफर कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का वीडियो वायरल: विधायक आतिफ अकील से ऐसा क्या बोल गए सिंघार जिससे आ गया सियासी भूचाल