IAS Puja Khedkar News: महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar News) की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। ओडी विवाद को लेकर चर्चा में आईं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर फर्जी दस्तावेज संघ लोक सेवा आयोग में जमा करवाने का आरोप भी लगाया है। इस मामले में अब उनपर शिकंजा कसता जा रहा है। पूजा खेडकर मामले में यूपीएससी (UPSC) ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी रद्द करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।
इस नोटिस के बाद यह कहा जा रहा है कि उनकी उम्मीदवारी रद्द होना करीब-करीब तय है। दरअसल, यूपीएससी की जांच में यह भी सामने आया है कि प्रोबेशनरी आईएएस पूजा खेडकर ने फर्जी पहचान बनाकर UPSC की परीक्षा दी थी और कम रैंक आने के बावजूद उन्होंने कई तरह के दस्तावेजों में हेरफेर करके IAS कैडर पाने में सफल रही थीं।
UPSC ने दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर
संघ लोक सेवा आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar News) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जल्दी ही पूजा खेडकर को पूछताछ के लिए बुला सकती है। दिल्ली पुलिस में संघ लोक सेवा आयोग में फर्जीवाड़े का मामला होने के कारण इसमें उनी गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई स्पष्ट आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा खेडकर को लेकर लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी मसूरी के एक पत्र के बाद उनकी वाशिम में ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई है। रोक लगाने के बाद वह वाशिम से अपने घर रवाना हो गईं। हालांकि, वाशिम से निकलते वक्त उन्होंने मीडिया को कहा कि वह जल्द ही दोबारा वाशिम आएंगी।
UPSC ने जारी किया कारण बताओ नोटिस भी जारी
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar News) को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है। इसमें पूजा खेडकर के भविष्य में होनी वाली परीक्षाओं में न बैठ सकें, इसको लेकर भी सवाल जवाब किया गया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि संघ लोक सेवा आयोग की जांच में जिस तरह की रिपोर्ट सामने आई है, उससे लगभग यह तय माना जा रहा है कि पूजा खेडकर को आगामी किसी भी परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
पूजा खेडकर की बढ़ती मुश्किलें
ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar News) की मुसीबतें यहीं खत्म नहीं हुईं हैं, बल्कि सरकार के बाद अब उनके दिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को रोक दिया और उन्हें आवश्यक कार्रवाई के लिए मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में वापस बुलाया गया है।
पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar News), अपनी विकलांगता और ओबीसी प्रमाणपत्रों की प्रामाणिकता के लिए जांच के दायरे में हैं। पुणे पुलिस ने कहा है कि वह खेडकर द्वारा यूपीएसी के पास जमा कराए गए विकलांगता दस्तावेज की वैधता की पुष्टि करेगी।
साथ ही वाशिम कलेक्टर भुवनेश्वरी एस ने पुष्टि की है कि सरकार से आदेश मिलने के बाद पुजा खेडकर को ‘सुपरन्यूमेरी’ सहायक कलेक्टर के रूप में उनके कर्तव्यों से तुरंत मुक्त कर दिया गया।