Advertisment

IAS officer viral photo: आईएएस अधिकारी को बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद, देखें प्यारी तस्वीर

author-image
Bansal News
IAS officer viral photo: आईएएस अधिकारी को बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद, देखें प्यारी तस्वीर

IAS officer viral photo: हमारे समाज में कहा गया है कि अगर आपको आगे बढ़ना है तो बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद काफी मायने रखता है। यही वजह है कि हम कोई भी काम करते है या करने जाते है तो अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेते है। जिसके जवाब में बड़े भी छोटों को खुशी से आशीर्वाद देते हैं। कुछ इसी तरह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो एक आईएस अधिकारी का है।

Advertisment

दरअसल, आईएएस अधिकारी कृष्णा तेजा (Krishna Teja) ने 7 नवंबर को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वो एक बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे है। फोटो में देखा जा सकता है कि आईएएस कृष्णा तेजा अपनी कुर्सी पर सिर नीचे झुका कर बैठे हैं और बुजुर्ग महिला के प्यार और शुभकामनाओं को शालीनता से स्वीकार कर रहे हैं। फोटो शेयर करते उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'आपको और क्या चाहिए #IAmForAlleppey'

https://twitter.com/mvrkteja/status/1589456914555228160?s=20&t=ZGMMDfv8sDyqSLZ2DrIegA

वहीं तस्वीर को देखकर लोगों दिए रिएक्शन दे रहे है। एक ने लिखा- एक दुर्लभ दृश्य! आप जैसे कुछ लोग हैं जिन्हें नागरिकों के दिलों की गहराइयों से इतना स्नेहपूर्ण आशीर्वाद मिलता है! अपने भीतर अच्छे आदमी को मार्गदर्शन करते रहें, और आपको अपने जीवन में प्रेरित करते रहें! भगवान् आपका भला करे! तस्वीर कहती है कि शब्द क्या नहीं कर सकते! वहीं एक अन्य ने लिखा- सर जी आप महान और भाग्यशाली हैं, इस प्रकार का आशीर्वाद हम सिनेमाघरों या टीवी धारावाहिकों में ही देख सकते हैं, वास्तव में आप भाग्यशाली हैं सर।

Advertisment
trending news viral news IAS officer आईएएस अधिकारी blessing to ias officer IAS officer photo IAS officer viral photo Krishna Teja
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें