Advertisment

IAS Niyaz Khan Change Surname: IAS नियाज खान ने हटाया खान सरनेम, कहा- अब साहित्य की दुनिया में यही पहचान होगी

IAS Niyaz Khan Change Surname: IAS नियाज खान ने हटाया खान सरनेम, कहा- अब साहित्य की दुनिया में यही पहचान होगी

author-image
Manya Jain
IAS Niyaaj Khan Change Surname

IAS Niyaaj Khan Change Surname

IAS Niyaz Khan Change Surname: भोपाल के चर्चित आईएएस अधिकारी नियाज खान ने हाल ही में अपने सरनेम 'खान' को हटाने का फैसला किया है, जिसका उन्होंने कारण भी बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' (ट्विटर) पर नियाज खान ने अपने नए पेन नाम "MAIKAN A" का ऐलान किया।

Advertisment

उन्होंने यह कदम अपनी पुस्तकों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर (IAS Niyaz Khan Change Surname) अस्वीकृत होने की वजह से उठाया। उनका कहना है कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में उनकी किताबों को केवल उनके सरनेम 'खान' की वजह से कई बार रिजेक्ट कर दिया गया।

इस अनुभव से गुजरने के बाद, उन्होंने यह निर्णय लिया कि अब वह साहित्यिक दुनिया (IAS Niyaz Khan) में नए पेन नाम के साथ आगे बढ़ेंगे।

 ये भी पढ़ें: CG Ded Candidates Dharna: छत्‍तीसगढ़ में डीएड अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन, सहायक शिक्षक पद भर्ती की मांग

Advertisment

एक नई पहचान की तलाश है- IAS नियाज खान

नियाज खान ने अपनी इस घोषणा के साथ यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पिछली दस किताबों पर अभी भी खान सरनेम होगा, क्योंकि वे इसी नाम से प्रकाशित हुई हैं।

लेकिन अब से उनके साहित्यिक करियर में "MAIKAN A" नाम ही उनकी पहचान होगी। यह कदम उनके लिए साहित्यिक क्षेत्र में एक नई शुरुआत की तरह है, जिसमें वह अपने कार्य को बिना किसी पूर्वाग्रह के प्रस्तुत करना चाहते हैं।

https://twitter.com/saifasa/status/1841657600158412997

उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय व्यक्तिगत रूप से उनके (आईएएस नियाज खान प्रोफाइल) लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सिर्फ एक नाम परिवर्तन नहीं है, बल्कि एक नई पहचान की तलाश है।

Advertisment

किस बैच के हैं IAS नियाज 

बता दें अपना सरनेम बदलने वाले आईएएस अधिकारी नियाज खान साल 2015 के बैच से हैं। इससे पहले वे राज्य सेवा प्रशासनिक अधिकारी थे। जिसके बाद उन्हें प्रमोट कर आईएएस ऑफिसर बना दिया गया है।

साथ ही मध्यप्रदेश कैडर दिया गया. वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।

IAS नियाज का विवादों से पुराना रिश्ता 

IAS अधिकारी नियाज खान का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है, लेकिन वह सभी धर्मों में आस्था रखते हैं और दिलचस्प बात यह है कि वह शाकाहारी हैं। 2022 में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिए गए बयान के कारण वह काफी सुर्खियों में आए थे।

Advertisment

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट (IAS Niyaz Khan) करते हुए लिखा था कि वह विभिन्न समयों पर मुसलमानों के नरसंहार को उजागर करने के लिए एक किताब लिखने पर विचार कर रहे हैं, ताकि इस पर आधारित एक फिल्म बनाई जा सके, जो अल्पसंख्यकों के दर्द और पीड़ा को देशवासियों के सामने ला सके।

2019 में भी उन्होंने अपने उपनाम 'खान' को लेकर बड़ा बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'खान' सरनेम (IAS Niyaz Khan Change Surname) के कारण उन्हें अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने इसे इस तरह बयान किया था जैसे 'खान' उपनाम उनके पीछे भूत की तरह लगा हुआ है।

 ये भी पढ़ें: Free LPG Cylinder: दिवाली से पहले इस राज्य के लोगों के लिए सरकार का तोहफा, इन्हें मिलेगा फ्री में गैस सिलेंडर

IAS Niyaz Khan Profile IAS Niyaz Khan Profile in hinid IAS Niyaz Khan batch IAS Niyaz Khan education IAS Niyaz Khan biography who is IAS Niyaz Khan कौन हैं आईएएस नियाज खान आईएएस नियाज खान प्रोफाइल आईएएस नियाज खान एजुकेशन IAS Niyaz Khan Change Surname IAS Niyaz Khan Surname IAS Niyaz Khan change surname on twitter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें