/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IAS-Basavaraju-S.-1.jpg)
IAS Basavaraju S.: छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद अधिकारियों के तबादले और नई जगहों पर नियुक्तियों का दौर जारी है।
इसी कड़ी में राज्य शासन ने IAS बसवराजू एस को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सचिव बनाया गया है।
सीएम साय ने ट्वीट कर दी जानकारी
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री बसवराजू एस. की पदस्थापना सचिव, माननीय मुख्यमंत्री के रूप में की गई है।
उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। pic.twitter.com/yOGLlewZEj— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 9, 2024
संबंधित खबर:
IAS TRANSFER: साय सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 88 IAS के तबादले; मयंक श्रीवास्तव बने जनसंपर्क आयुक्त
IAS बसवराजू एस को सौंपे ये पद
उन्हें (IAS Basavaraju S.)सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण विभाग और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
बसव राजू को मुख्यमंत्री का सचिव बनाने के आदेश दिए गए हैं। इससे पहले दिसंबर के महीने में नई सरकार ने पहला आदेश जारी करते हुए पी दयानंद को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया था।
अब राजू के भी सचिव बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री के दो सचिव हो चुके हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-09-at-15.50.51-291x559.jpeg)
2007 बैच के अधिकारी हैं IAS बसवराजू एस.
आईएएस बसवराजू एस. (IAS Basavaraju S. )साल 2007 बैच के अधिकारी हैं। फिलहाल बसवराजू एस.नारीय प्रशासन विभाग के सचिव थे.
साल 2019 में वे अपने गृह राज्य कर्नाटक में तीन साल की प्रतिनियुक्ति पर गए थे.
https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1744625216834425049
ये भी पढ़ें:
CG Politics: JCCJ का BJP में हो सकता है विलय, अमित जोगी ने शाह से की मुलाकता
MP Teacher Transfer: परीक्षा से ठीक पहले शिक्षकों के ट्रांसफर, जानें क्यों सीएम राइज स्कूल के टीचर पहुंचे डीपीआई
Chattisgarh Accident News: जशपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, भिलाई में बाउंड्री वॉल से टकराया ट्रेलर
CG Political News: लोकसभा के लिए प्रभारियों की तैनाती, BJP में जीत का उत्साह तो कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को करना होगा रिचार्ज
Cox Distillery Accident News: नौगांव के कॉक्स डिस्टलरी में दर्दनाक हादसा! करंट लगने से 6 लोगों की मौत, तीन ग्वालियर रैफर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें