Advertisment

IAS Avinash Lavania: आईएएस अविनाश लवानिया की केंद्र में प्रतिनियुक्ति, कृषि-किसान कल्याण विभाग में बने डायरेक्टर

IAS Avinash Lavania: मध्यप्रदेश के कैडर के आईएएस अविनाश लवानिया की केंद्र में प्रतिनियुक्ति हुई है। वो वहां केंद्रीय कृषि-किसान कल्याण विभाग में डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

author-image
BP Shrivastava
IAS Avinash Lavania

IAS Avinash Lavania

हाइलाइट्स

  • IAS अविनाश लवानिया को केंद्र में प्रतिनिक्ति पर बुलाया
  • कृषि- किसान कल्याण विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के पसंदीदा अफसरों में सुमार
Advertisment

IAS Avinash Lavania: मध्यप्रदेश के कैडर के आईएएस अविनाश लवानिया की केंद्र में प्रतिनियुक्ति हुई है। वो वहां केंद्रीय कृषि-किसान कल्याण विभाग में डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

publive-image

publive-image

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से मंगलवार, 18 नवंबर को जारी आदेश में आईएएस लवानिया के प्रति नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। अभी लवानिया पावर मैनेजमेंट कंपनी, जबलपुर के प्रबंधन संचालक थे। आदेश में बताया कि उन्हें केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत कृषि एवं किसा कल्याण विभाग दिल्ली में निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करने की तारीख से पांच साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक,जो भी पले हो नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। आदेश में मप्र सरकार से कहा गया कि उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर जाए और निर्देश दिया जाए कि वे अपना नया कार्यभार ग्रहण करें।

राज्य से केंद्र में प्रति नियुक्ति का नियम

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग नई दिल्ली के परिपत्र संख्या 3/4/2004-ईओ (एमएम-1) दिनांक 17 अगस्त, 2005 में दिए गए एसीसी के निर्देशों के अनुसार, किसी भी अधिकारी को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के नियुक्ति आदेश जारी होने की तिथि से तीन सप्ताह के भीतर पदभार ग्रहण करना होगा, अन्यथा केंद्रीय स्टाफिंग योजना से निष्कासन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Advertisment

 शिवराज सिंह के पसंदीदा अफसरों में शामिल

लवानिया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पसंदीदा अफसरों में शामिल हैं। शिवराज के मुख्यमंत्री रहते लवानिया पहले होशंगाबाद और फिर भोपाल के कलेक्टर रहे। हालांकि भोपाल कलेक्टर बनने से पहले उन्हें भोपाल नगर निगम में कमिश्नर बनाया गया था। वे मुख्यमंत्री कार्यालय में भी अपर सचिव रहे। इस दौरान उन्हें मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई थी। इसके बाद जनवरी 2025 में लवानिया को पावर मैनेजमेंट कंपनी, जबलपुर का प्रबंधन संचालक बनाया गया। अब केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में डायरेक्टर बनाए गए हैं। यानी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विभाग में एक बार फिर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें: MP News : Mohan Cabinet की अहम बैठक! इन फैसलों पर भी लगी मुहर, ‘अनाथ बच्चों को मिलेंगे 4-4 हजार रुपए’

नरोत्तम मिश्रा के दामाद हैं लवानिया

2009 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश लवानिया मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद हैं। इसके चलते 15 महीने की कमलनाथ (कांग्रेस) सरकार में उन्हें हाशिये पर रहना पड़ा था। इसके बाद शिवराज के चौथी बार सीएम बनने पर लवानिया को भोपाल कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Collectors Slams: एमपी में SIR की प्रोसेस स्लो! भोपाल-इंदौर समेत 7 जिलों के कलेक्टर को EC की फटकार

Agriculture Ministry Central Deputation MP IAS Officer DoPT Order IAS Avinash Lawaniya farmer welfare department staffing scheme government appointment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें