Advertisment

IAS अमित कुमार घोष की UP कैडर में वापसी:केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, रह चुके हैं लखनऊ के डीएम, UP प्रशासन को मिलेगी मजबूती

IAS Amit Kumar Ghosh: IAS अमित कुमार घोष की केंद्र से रिलीव होकर उत्तर प्रदेश कैडर में वापसी हुई है। केंद्र सरकार ने उन्हें सामाजिक न्याय विभाग से मुक्त कर यूपी भेजा है। जानिए उनके प्रशासनिक अनुभव और संभावित जिम्मेदारी के बारे में।

author-image
Shashank Kumar
IAS Amit Kumar Ghosh

IAS Amit Kumar Ghosh

रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ

IAS Amit Kumar Ghosh: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित कुमार घोष एक बार फिर उत्तर प्रदेश कैडर में लौट आए हैं। भारत सरकार ने उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में अतिरिक्त सचिव पद से मुक्त कर उनके मूल राज्य उत्तर प्रदेश कैडर में वापस भेजने का निर्णय लिया है। वर्ष 1994 बैच के इस अनुभवी अधिकारी की वापसी को राज्य प्रशासन के लिए एक सशक्त कदम माना जा रहा है, क्योंकि अमित कुमार घोष ने पूर्व में भी कई अहम पदों पर रहते हुए प्रशासनिक दक्षता का परिचय दिया है।

Advertisment

[caption id="attachment_807635" align="alignnone" width="1100"]IAS Amit Kumar Ghosh In UP Cader IAS Amit Kumar Ghosh In UP Cader[/caption]

मायावती शासन में रह चुके हैं लखनऊ के डीएम

अमित कुमार घोष (IAS Amit Kumar Ghosh) का प्रशासनिक करियर काफी विविधतापूर्ण रहा है। मायावती सरकार के दौरान वे लखनऊ के जिलाधिकारी रह चुके हैं, जहाँ उन्होंने शहर के विकास और कानून व्यवस्था के कई मामलों में महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) के प्रबंध निदेशक के तौर पर भी उन्होंने महत्वपूर्ण परियोजनाओं का संचालन किया। हालांकि, उनके कुछ निर्णयों को लेकर विवाद भी हुए, लेकिन समग्र रूप से उनकी कार्यशैली और निष्पक्ष प्रशासन की सराहना की जाती रही है।

Advertisment

सामाजिक न्याय विभाग में अनुभव का लाभ अब यूपी सरकार को मिलेगा

केंद्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में अतिरिक्त सचिव के तौर पर अमित कुमार घोष ने वंचित वर्गों से जुड़े कई अहम योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई। उनके इस अनुभव का लाभ अब उत्तर प्रदेश सरकार को सीधे तौर पर मिल सकता है, खासकर जब राज्य सरकार सामाजिक समावेशन और जनकल्याण की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सशक्त करने की दिशा में अग्रसर है।

ये भी पढ़ें:  विकास दिव्यकीर्ति के अनुसार, जरूर पड़नी चाहिए ये लाइफ चेंजिंग बुक्स !

UP में प्रशासनिक ढांचे को मिलेगी मजबूती

सूत्रों के अनुसार, केंद्र में उनकी (IAS Amit Kumar Ghosh) प्रतिनियुक्ति की निर्धारित अवधि समाप्त हो गई थी, जिसके बाद उन्हें मूल राज्य कैडर में वापस भेजा गया है। यूपी सरकार में उनकी संभावित पोस्टिंग को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक हलकों में माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही कोई प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उनके अनुभव और प्रशासनिक समझ को देखते हुए, उनकी वापसी को यूपी के अफसरशाही के लिए सकारात्मक बदलाव माना जा रहा है।

Advertisment

UP Weather: ओलावृष्टि और बिजली गिरने से 4 की मौत, CM योगी ने कहा 24 घंटे में दें मुआवजा, इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट

UP Weather Update IMD Alert

UP Weather Update IMD Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर तेजी से बदला है। गुरुवार को पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी, लेकिन इसके साथ ही कहर भी बरपा दिया। गोरखपुर, बस्ती, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

up ias transfer IAS Amit Kumar Ghosh IAS News UP Uttar Pradesh Administrative Service UP IAS cadre return IAS relieved from Center former Lucknow DM Amit Ghosh UPSIDC Amit Ghosh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें