Advertisment

IAF Surya Kiran Trainer Aircraft Crash: अचानक उड़ान के दौरान क्रैश हुआ विमान, बाल-बाल बचे दोनों पायलट

कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव के पास बड़ा हादसा हुआ है जहां पर भारतीय वायुसेना का एक सूर्य किरण प्रशिक्षण विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया।

author-image
Bansal News
IAF Surya Kiran Trainer Aircraft Crash: अचानक उड़ान के दौरान क्रैश हुआ विमान, बाल-बाल बचे दोनों पायलट

IAF Surya Kiran Trainer Aircraft Crash: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव के पास बड़ा हादसा हुआ है जहां पर भारतीय वायुसेना का एक सूर्य किरण प्रशिक्षण विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि, दोनों पायलट अपनी सूझबूझ से बच गए।

Advertisment

आईएएफ अधिकारी ने दी जानकारी

इस घटना की जानकारी आईएएफ (IAF) अधिकारी ने दी है जिसमें बताया कि, ट्रेनर विमान ने बेंगलुरु में वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी और ये सुबह के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ है इस दौरान एक खुले मैदान में क्रैश की घटना में दोनों पायलट दुर्घटना से पहले सुरक्षित तरीके से विमान से कूद गए थे। इसमें किसी भी पायलट की जान को खतरा नहीं हुआ है।

दुर्घटना के कारणों का लगाया जाएगा पता

आपको बताते चले कि, आईएएफ (IAF) अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। चालक दल के दोनों सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए. जिले के वरिष्ठ अधिकारी और वायुसेना का एक दल मौके पर पहुंच गया है.

Advertisment

big breaking IAF Surya Kiran Trainer Aircraft Crash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें