Advertisment

Chris Gayle: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ डांस करना चाहूंगा, क्रिस गेल ने किया खुलासा

जमैका के क्रिकेटर क्रिस गेल इन दिनों हाल ही रिलीज में हुए अपने गाने Oh Fatima को प्रोमोशन में लगे हुए। बता दें कि उन्होंने गायक-संगीतकार...

author-image
Bansal News
Chris Gayle: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ डांस करना चाहूंगा, क्रिस गेल ने किया खुलासा

Chris Gayle: जमैका के क्रिकेटर क्रिस गेल इन दिनों हाल ही रिलीज में हुए अपने गाने Oh Fatima को प्रोमोशन में लगे हुए। बता दें कि उन्होंने गायक-संगीतकार अर्को प्रावो मुखर्जी के साथ इस म्यूजिक एल्बम में साथ दिया है। वहीं, अपने म्यूजिक वीडियो के लॉन्च पर गेल ने खुलासा करते हुए कहा कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ एक गाने पर डांस करना चाहेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Akshay Kumar in Kedarnath Dham: भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार, कहा- बहुत अभिभूत हूं

दीपिका पादुकोण, एक बहुत अच्छी महिला

क्रिस गेल ने कहा, "मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिला हूं।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण, एक बहुत अच्छी महिला है। मैं एक गाने में दीपिका पादुकोण के साथ डांस करना पसंद करूंगा।

Advertisment

म्यूजिक वीडियो ओह फातिमा के लिए क्रिस गेल ने गायक-संगीतकार अर्को प्रावो मुखर्जी के साथ काम किया है। इस गाने में जमैका के साथ-साथ भारतीय म्यूजिक को भी जोड़ा गया है। गाने में गेल और अर्को के अलावा ज्बेकिस्तान की कलाकार करीना कर्रा भी दिखाई दे रही है। वहीं, बताते चलें कि म्यूजिक वीडियो का निर्देशन रमजी गुलाटी ने किया है।

कैसे आई गानों में दिलचस्पी?

गानों में दिलचस्पी आने को लेकर जब गेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "यह सब महामारी के दौरान शुरू हुआ जब हम सभी अपने घरों में बंद थे। मेरे एक दोस्त ने कहा कि चलो साथ में एक गाना करते हैं। वह मेरे घर आया और हमने एक साथ एक गाना किया। मैं बहुत मंत्रमुग्ध था इसके द्वारा और सबसे अच्छी बात यह थी कि जमैका में लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया। फिर मैंने एक और गीत रिकॉर्ड किया और अंततः अपने घर पर अपना स्टूडियो स्थापित किया और संगीत क्षेत्र के लोगों के साथ सहयोग करना शुरू किया। मेरे क्रिकेट करियर के किसी भी समय मैंने कल्पना नहीं की थी कि मैं कभी गायन में उद्यम करें।"

यह भी पढ़ें...  UPSC CSE Final Result 2023: फाइनल में 933 अभ्यर्थी सफल घोषित, फटाफट चेक करे टॉपर्स की लिस्ट यहां

Advertisment

पठान में दीपिका पादुकोण आई थी नजर

[caption id="attachment_220878" align="alignnone" width="889"]deepika padukone दीपिका पादुकोण[/caption]

बता दें कि दीपिका पादुकोण को आखिरी बार शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ ब्लॉकबस्टर हिट पठान में देखा गया था। माना जा रहा है कि वह इस सितंबर में शाहरुख की अगली फिल्म 'जवान' में कैमियो रोल कर सकती है। इसके अलावा दीपिका, प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ प्रोजेक्ट के और ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ फाइटर पर भी काम कर रही हैं। दोनों फिल्में 2024 में रिलीज होंगी।

Deepika Padukone bollywood actress Chris Gayle क्रिस गेल Oh Fatima
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें