Advertisment

Madhya Pradesh News: 'हर एक को इस योजना का लाभ दूंगा', लाडली बहना योजना के पंजीयन शिविर में पहुंच बोले सीएम

Madhya Pradesh News: 'हर एक को इस योजना का लाभ दूंगा', लाडली बहना योजना के पंजीयन शिविर में पहुंच बोले सीएम Madhya Pradesh News: 'I will give benefit of this scheme to everyone', reached the registration camp of Ladli Bahna Yojana, said CM

author-image
Bansal News
Madhya Pradesh News: 'हर एक को इस योजना का लाभ दूंगा', लाडली बहना योजना के पंजीयन शिविर में पहुंच बोले सीएम

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने कुछ दिन पहले ही लाडली बहना योजना की शुरूआत की थी। जिसके बाद प्रदेश भर के सभी जिलों में सरकारी कर्मचारी घर-घर जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर रहे है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने आप को रोक नहीं पाए और पहुंच गए भोपाल में बनाए गए लाडली बहना योजना के पंजीयन शिविर में।

Advertisment

शनिवार शाम को सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के वल्लभ भवन के सामने भीमनगर झुग्गी बस्ती में लगे लाडली बहना के पंजीयन शिविर में पहुंचे थे। इस दौरान भोपाल कलेक्टर अविनाश लवनिया भी मौजूद थे।

publive-image

सीएम ने दो महिलाओं का फार्म भी भरवाया। सीएम ने यासमीन नाम की महिला से फॅार्म की सारी जानकारियां लेकर पोर्टल में अपलोड कीं। सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मेरा वश चले तो मैं सबका फार्म मैं ही भर दूं।

आराम से फार्म भरते जाएं

publive-image

शिविर में पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा आप सब आराम से फार्म भरते जाएं। थोड़ी बहुत जो भी दिक्कतें आएंगी उनको ठीक करवा लेंगे। 30 अप्रैल की भी कोई चिंता मत करना। अगर तारीख बढ़ानी पड़ी तो तुम्हारे भैया के हाथ में है। 30 अप्रैल से बढ़ाकर 10 मई कर दूंगा। लेकिन आप चिंता मत करना कि मेरा क्या होगा।

Advertisment

हर एक को इस योजना का लाभ दूंगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धीरे-धीरे ऐसे ही फॉर्म भरते जाना है। कोई चिंता मत करना कि आज ही भर लें। महीने भर तक फार्म भरे जाने हैं। जब तक जितनी पात्र बहनें हैं उनके फॉर्म नहीं भर जाते तब तक यह चलता रहेगा। मेरी सब बहनों जो पात्र हैं हर एक को इस योजना का लाभ दूंगा। किसी को नहीं छोडूंगा। चाहे कुछ भी हो जाए बहनों की जिंदगी सुरक्षित करना है। उनको आत्मविश्वास से भरना है। वक्त, जरूरत पर उनके पास पैसे होने चाहिए। क्योंकि पैसे से बड़ा कोई नहीं है मेरी बहनो पैसा है तो इज्जत होती है। और पैसा नहीं हो तो, कोई नहीं पूछता। अब यह सच्चाई है, तो है।

cm shivraj CM Shivraj Singh madhya pradesh new collector bhopal Ladli Bahna Yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें