जयपुर। राजस्थान के बीकानेर शहर में 52.26 करोड़ रुपये की लागत से ‘आई-स्टार्ट इनोवेशन स्कूल हब’ बनेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार राज्य सरकार राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में स्टार्टअप को निरंतर प्रोत्साहन दे रही है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने बीकानेर में ‘आई-स्टार्ट इनोवेशन स्कूल हब’ की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है। इसके लिए 52.26 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। प्रस्ताव के अनुसार, आई-स्टार्ट इनोवेशन स्कूल हब का निर्माण जोधपुर के फिनटेक डिजिटल विश्वविद्यालय, जयपुर के भामाशाह डेटा सेन्टर तथा ई-गवर्नेंस सेंटर भवन की तर्ज पर किया जाएगा।
आई-स्टार्ट इनोवेशन स्कूल हब का निर्माण कार्य सूचना प्रौद्यागिकी एवं संचार विभाग द्वारा कराया जाएगा। इसके अनुसार इस मंजूरी से एक ओर जहां क्षेत्र के युवाओं एवं विद्यार्थियों को स्टार्टअप के लिए अनुकुल माहौल मिलेगा वहीं स्थानीय स्तर पर व्यापक रोजगार भी सृजित हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़ें:
Jawan: 57 की उम्र में एक्शन हीरो बने शाहरुख, कंगना ने की तारीफ, बताया सिनेमा का गॉड
G Marimuthu Died: तमिल अभिनेता-निर्देशक मारीमुथु का निधन, शूटिंग के दौरान पड़ा दिल का दौरा
Pm Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘X’ पर बदली डीपी, भारत मंडपम की लगाई तस्वीर
India Vs Bharat: UN पहुंचा India-Bharat विवाद का मामला, जानिये- क्या बोले संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता