Advertisment

I Love Muhammad Poster Controversy: आई लव मोहम्मद पोस्टर पर यूपी-उत्तराखंड में बवाल, 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

I Love Muhammad Poster Controversy: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में “आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद” तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। कानपुर से शुरू हुआ यह विवाद अब कई जिलों में फैल गया है, जहां पथराव, लाठीचार्ज और FIR जैसी घटनाएं सामने आई हैं।

author-image
Shaurya Verma
i-love-mohammad-poster-controversy-up-uttarakhand-kanpur-unnao-bareilly-lucknow-kashipur-fir-lathicharge hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद यूपी-उत्तराखंड में फैला
  • कानपुर, उन्नाव, बरेली, लखनऊ में बवाल और FIR
  • काशीपुर में जुलूस पर लाठीचार्ज, कई हिरासत में
Advertisment

रिपोर्ट - अनुराग श्रीवास्तव 

I Love Muhammad Poster Controversy: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में “आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद” (I Love Mohammad Poster Controversy) लगातार बढ़ता जा रहा है। बारावफात (Eid-e-Milad-un-Nabi) जुलूस के दौरान कानपुर से शुरू हुआ यह विवाद अब बरेली, उन्नाव, लखनऊ और यहां तक कि उत्तराखंड के काशीपुर तक फैल चुका है। कई जगहों पर पुलिस और भीड़ के बीच पथराव (Stone Pelting), लाठीचार्ज (Lathicharge) और FIR (एफआईआर) की कार्रवाई हुई है।

कानपुर: 25 लोगों पर FIR, विवाद की जड़

कानपुर में 4 सितंबर 2025 को बारावफात जुलूस के दौरान रावतपुर के सैयद नगर में “I Love Mohammad” लिखा बैनर रामनवमी शोभायात्रा गेट के पास टांगा गया।  हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और बैनर फाड़ दिया गया। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस ने 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया।

मुख्य घटनाक्रम (Kanpur Incident Timeline):

तारीखघटना
4 सितंबरबारावफात जुलूस में “आई लव मोहम्मद” पोस्टर लगाया गया।
5 सितंबरविरोध और पोस्टर फाड़ने की घटना, पुलिस ने समझौता कराया।
6 सितंबरCCTV फुटेज के आधार पर 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज।
20 सितंबरशारदा नगर में मुस्लिम समुदाय ने जुलूस निकालकर FIR वापस लेने की मांग की।
Advertisment

मुस्लिम समुदाय का कहना है कि “आई लव मोहम्मद” उनकी आस्था से जुड़ा है और पुलिस का मुकदमा दर्ज करना अनुचित है।

[caption id="attachment_899797" align="alignnone" width="1048"]publive-image कानपुर में आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद के बाद पुलिस ने लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR[/caption]

उन्नाव: जुलूस रोकने पर पुलिस पर पथराव

उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र में रविवार रात आई लव मोहम्मद जुलूस को रोकने पर भारी बवाल हुआ।

Advertisment

पुलिस ने जुलूस रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने धक्का-मुक्की और पथराव कर दिया।

कोतवाली प्रभारी के स्टार तक भीड़ ने नोच लिए।

पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली।

6 लोग गिरफ्तार किए गए और धारा 163 लागू की गई।

publive-image

बरेली: IMC नेता का विवादित बयान

बरेली के किला थाना क्षेत्र में “I Love Mohammad” बैनर हटाने पर पुलिस और मुस्लिम समुदाय के बीच टकराव हुआ।

IMC (इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल) नेता डॉ. नफीस का वीडियो वायरल हुआ।

वीडियो में उन्होंने इंस्पेक्टर को धमकी देते हुए कहा – “हाथ काट लूंगा, वर्दी उतरवा दूंगा।”

Advertisment

पुलिस ने डॉ. नफीस पर मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

लखनऊ: महिलाओं का विरोध प्रदर्शन 

[caption id="attachment_899799" align="alignnone" width="1057"]publive-image विवाद के बाद कई जगह बवाल[/caption]

लखनऊ में विधानभवन के सामने महिलाओं ने “I Love Mohammad” लिखे बैनर लेकर प्रदर्शन किया।

सपा महिला सभा की उपाध्यक्ष सुमैया राना (मुनव्वर राना की बेटी) ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

महिलाओं ने नारे लगाए – “आई लव मोहम्मद लिखना अपराध नहीं है।”

पुलिस ने सभी महिलाओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेजा।

कैसरगंज: 350 लोगों पर मुकदमा

कानपुर विवाद के विरोध में कैसरगंज में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए।

पुलिस ने 5 नामजद और 350 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।

प्रदर्शनकारियों ने आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाजी की।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कार्रवाई करेगी।

काशीपुर (उत्तराखंड): जुलूस पर लाठीचार्ज

काशीपुर (Uttarakhand) में भी “I Love Mohammad” जुलूस निकालने पर बवाल हुआ।

युवकों ने बिना अनुमति जुलूस निकाला।

पुलिस रोकने गई तो धक्का-मुक्की और पथराव हुआ।

एक पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने लाठीचार्ज कर 8-10 युवकों को हिरासत में लिया।

एक नजर में

“आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद” (I Love Mohammad Poster Controversy) अब सिर्फ कानपुर तक सीमित नहीं रहा। यूपी के कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बरेली और कैसरगंज के साथ-साथ उत्तराखंड के काशीपुर तक फैल चुका है। पुलिस ने कई जगहों पर FIR दर्ज, लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की कार्रवाई की है। वहीं मुस्लिम समुदाय का कहना है कि यह उनका धार्मिक नारा है और इससे उनकी आस्था जुड़ी है।

UP Govt Caste Discrimination Order: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस रिकॉर्ड्स-सार्वजनिक स्थलों से जाति के उल्लेख पर रोक

up-government-removes-caste-mention-police-records-allahabad-high-court-order hindi news zxc

उत्तर प्रदेश सरकार ने जातिगत भेदभाव खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के आदेश के अनुपालन में अब प्रदेश में पुलिस रिकॉर्ड्स और सार्वजनिक स्थलों से जाति का उल्लेख हटाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे्ं 

I Love Muhammad Poster Controversy: I Love Mohammad Poster Controversy Kanpur poster controversy Barafatha procession chaos I Love Mohammad banner controversy Unnao police stone pelting Bareilly IMC leader statement Lucknow women's protest Kaiserganj case 350 people Kashipur lathicharge Uttarakhand UP communal tension news 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें