Advertisment

‘मैंने काफी पसीना बहाया है’, रिंकू सिंह ने अपने डैब्यू मैच खेलने पर दिया बड़ा स्टेटमेंट

Rinku Singh: रिंकू सिंह ने कहा कि अपने माता पिता को अच्छी जिंदगी देने की इच्छा ने उनके लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में मदद की।

author-image
Bansal News
‘मैंने काफी पसीना बहाया है’, रिंकू सिंह ने अपने डैब्यू मैच खेलने पर दिया बड़ा स्टेटमेंट

Rinku Singh: अपनी मां का सपना साकार करने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में जीने और अपने माता पिता को अच्छी जिंदगी देने की इच्छा ने उनके लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में मदद की।

Advertisment

‘मैंने काफी पसीना बहाया है’

रिंकू ने इंडियन प्रीमियर लीग शानदार प्रदर्शन किया था जिसके कारण वह आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे। रिंकू ने जिओ सिनेमा से कहा,‘‘ भारतीय टीम में शामिल होने के लिए मैंने काफी पसीना बहाया है।

खेल के प्रति मेरे जुनून से मुझे समर्थन की कमी और वित्तीय परेशानियों से निपटने में मदद मिली।’’

इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा,‘‘ एक चीज जिसने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, वह थी अपने परिवार को अच्छी जिंदगी देना और यह तभी संभव था जब मैं खेल में आगे बढ़ता।

Advertisment

मेरे अंदर आत्मविश्वास था और उसने मुझे मजबूत बनाया और मुझे आगे बढ़ने में मदद की।’’

रिंकू को वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया लेकिन आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने से पहले ही उनका सपना साकार हो गया।

हालांकि, बारिश से प्रभावित पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।

Advertisment

‘मैं अपनी मां का सपना जी रहा हूँ’

रिंकू से पूछा गया कि भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर उनके परिवार की क्या प्रतिक्रिया थी, उन्होंने कहा,‘‘ वे बहुत खुश थे।

मेरी मां हमेशा मुझसे कहती रहती थी कि अगर मुझे भारतीय टीम में जगह बनानी है तो कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होगी और अब मैंने भारतीय टीम में जगह बना ली है, इसलिए मैं उनका सपना जी रहा हूं।’’

उन्होंने कहा कि वह अपने माता-पिता को गरीबी से निजात दिलाने के लिए बेताब थे।

Advertisment

रिंकू ने कहा,‘‘ मैंने अपने परिवार के वित्तीय संघर्ष को देखा है और मैं क्रिकेट के जरिए उन्हें इससे बाहर निकालने में मदद करना चाहता था। उन्हें इन परेशानियों से बाहर निकालने की तीव्र इच्छा ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इसने मुझे कड़ी मेहनत करने और अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।’’

ये भी पढ़ें: 

Chanakya Niti: खुशकिस्मत होते हैं वो माता-पिता जहां होते हैं ऐसे संतान, परिवार में होती हैं खुशियां

World Photography Day: विश्व फोटोग्राफी दिवस पर देखें मध्यप्रदेश की ये 10 खास तस्वीरें

Border 2 Update: अब बॉर्डर के सीक्वल में नजर आएगे सनी देओल,आज के एक्टर्स निभाएंगे आर्मी मैन की भूमिका

CG Elections 2023: अरविंद केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी, 300 यूनिट बिजली फ्री, इन लोगों का बिल होगा माफ

Yawning Fact: एक दूसरे को देखकर क्यों आती है उबासी, जानें रोचक कारण

ind vs ire, india vs ireland, india t20 series, rinku singh, jasprit bumrah, indian cricket team, cricket, रिंकू सिंह, इंडियन प्रीमियर लीग, ipl, rinku singh debut

cricket IPL इंडियन प्रीमियर लीग indian cricket team jasprit bumrah IND vs IRE india vs ireland Rinku Singh india t20 series rinku singh debut रिंकू सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें