भोपाल। Shivraj Singh Chouhan. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) लगातार दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इस बीच पुणे की छात्र संसद में छात्रों को सियासत का गुर सिखाने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ये बता दिया कि उन्हें रिजेक्टेड ना माना जाए। उनका बयान अब जमकर वायल हो रहा है।
क्या बोले शिवराज
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मैं रिजेक्टेड सीएम नहीं, पूर्व सीएम हूं। मुझे आप लोग पूर्व सीएम कहें। मैं अपना पद छोड़कर ऐसे आया हूं कि जहां जाता हूं लोग मामा-मामा कहते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही मैं सीएम नहीं हूं लेकिन जहां भी जाता हूं मुझे जनता का भरपूर प्यार मिलता है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं कभी राजनीति नहीं छोड़ूंगा।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का ये बयान से एमपी के साथ-साथ केंद्र की सियासत में भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
बेटे कार्तिकेय ने दिखाए सियासी तेवर
एक तरफ शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) ये कह रहे हैं कि मैं राजनीति नहीं छोड़ूंगा तो वहीं उनके बेटे कार्तिकेय का कहना है कि वो अभी पॉलिटिक्स में नहीं आने चाहते। बुधनी की जनता को संबोधित करते हुए शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) ने ये तक कह दिया कि अगर आपके हक के लिए मुझे अपनी सरकार से लड़ना पड़ो तो मैं इसमें भी गुरेज नहीं करूंगा।
बुधनी की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- आपसे वोट मांगने मैं आया था, तो आपके हक के लिए लड़ना भी मेरी ही जिम्मेदारी है।
संबंधित खबर:Shivraj News: शिवराज सिंह चौहान ने ने खाली किया सीएम हाउस, जानिए अब किस बंगले में रहेंगे पूर्व सीएम
लाड़ली बहना फ्रीबीज नहीं
अक्सर बीजेपी की प्रचंड जीत में लाड़ली बहना को बड़ा इम्पैक्ट बताने वाले शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) ने हाल ही में ये बयान भी दिया कि ये योजना फ्रीबीज नहीं है, तो सीहोर की बैठक में दिग्गजों के सामने ये भी जता दिया की ये योजना नहीं होती तो विधानसभा चुनाव में पार्टी क्लीन स्वीप नहीं कर पाती।
संबंधित खबर:Shivraj Singh Chouhan: बैंड-डीजे संचालकों से बोले शिवराज, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा; बयान हुआ वायरल
ताबड़तोड़ दौरे कर रहे शिवराज
शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) की तो जब से मोहन यादव को प्रदेश की कमान सौंपी गई है, शिवराज ताबड़तोड़ जनता से मुखातिब हो रहे हैं और इस तरह के बयानों से सियासत का पारा बढ़ा रहे हैं। बहरहाल मध्य प्रदेश में इस समय राजनीतिक माहौल गर्म है और इसकी एकमात्र वजह शिवराज सिंह चौहान ही हैं। गाहे बगाहे उनका दर्द सामने आता रहता है।
हालांकि इन बयानों के बावजूद शिवराज (Shivraj Singh Chouhan ) पूरी तरह से पार्टी के लिए समर्पित हैं। चाहे उनका तेलंगाना दौरा हो या फिर पार्टी की बैठकों में उनकी भागीदारी शिवराज पहले की तरह पूरी तरह से पार्टी के लिए निष्ठावान दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Morena News: मुरैना में फर्जी रजिस्ट्रार ऑफिस का भंडाफोड़, 10 साल के बाद हुआ खुलासा
Raipur Ram Mahotsav: रायपुर में शुरू हुआ मंदिरों का स्वछता अभियान, प्राण प्रतिष्ठा तक चलेगा महोत्सव
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने खुलवाए 2 साल से बंद सरकारी स्कूल के गेट, बच्चियों ने लगाए जय श्रीराम