Advertisment

MP NEWS: मुझे प्रताड़ित किया जा रहा.. BJP विधायक की शिकायत के बाद Guna SP पर होगा एक्शन.?

author-image
Bansal news
MP NEWS: मुझे प्रताड़ित किया जा रहा.. BJP विधायक की शिकायत के बाद Guna SP पर होगा एक्शन.?

गुना के चाचौड़ा से बीजेपी विधायक प्रियंका पेंची ने SP अंकित सोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.. उन्होंने गुना एसपी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र भी लिखा है.. इस लैटर में उन्होंने जिले के पुलिसकर्मियों के तबादलों में उनकी अनदेखी किए जाने की शिकायत की है... आपको बता दें कि, SP अंकित सोनी ने 24 मई को जिले के TI, SI, ASI, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी थी... सूत्रों की मानें तो विधायक इन तबादलों से नाराज थीं और उन्होंने इसे लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई थी... इसे लेकर प्रियंका पेंची ने ग्वालियर IG और मुख्यमंत्री से बात भी थी.... हालांकि, इसके बाद कुंभराज TI नीरज राणा को मौखिक रूप से कुंभराज में ही बने रहने के निर्देश दिए गए, लेकिन इसका कोई नया लिखित आदेश जारी नहीं किया गया था.. अब इस पत्र के वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है... पत्र वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक और गुना एसपी दोनों के बयान भी सामने आया हैं...

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें