Advertisment

Chennai: 'मै धोनी का बहुत बड़ा फैन', कार्यक्रम में बोले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

नियाभर में धोनी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। खेले जा रहे आईपीएल 2023 में चेन्नई के कप्तान जिस ग्राउंट में मैच खेलने जाते है...

author-image
Bansal News
Chennai: 'मै धोनी का बहुत बड़ा फैन', कार्यक्रम में बोले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

Chennai: दुनियाभर में धोनी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। खेले जा रहे आईपीएल 2023 में चेन्नई के कप्तान जिस ग्राउंट में मैच खेलने जाते है, वहां फैंस का सपोर्ट देखने लायक होता है। वहीं, एमएस धोनी के फैन की लिस्ट में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी पीछे नहीं है। राजधानी चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम स्टालिन ने कहा कि वह भी विश्व कप जीतने वाले भारतीय कप्तान के बहुत बड़े फैन है।

Advertisment

बता दें कि चेन्नई में "तमिलनाडु चैंपियंस फाउंडेशन" और "मुख्यमंत्री ट्रॉफी" के लोगो और शुभंकर के लॉन्च में सीएम स्टालिन के साथ एम एस धोनी ने स्टेज साझा किया। इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने धोनी से CSK के लिए आने वाले सीजन में भी खेलने की उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़ें... IPL 2023: ‘यह मेरा आखिरी आईपीएल….’, धोनी ने ये क्या बोल दिया

स्टालिन ने कहा, "तमिलनाडु में हर किसी की तरह, मैं भी एमएस धोनी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारा तमिलनाडु का गोद लिया बेटा सीएसके के लिए खेलना जारी रखेगा। वह लाखों भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा है। हम अपने तमिलनाडु से और भी धोनी बनाना चाहते हैं, न केवल क्रिकेट में बल्कि सभी खेलों में भी।"

Advertisment

क्या धोनी का यह आखिरी IPL?

बता दें कि हर क्रिकेट फैन यह जानने के लिए उत्सुक है कि क्या धोनी का यह आखिरी IPL होने वाला है या 2024 सीजन के एक बार फिर कप्तान के तौर पर सीएसके से खेलेंगे। हालांकि, बता दें कि धोनी अक्सर चुपचाप तरीके से फैसले लेने के लिए जाने जाते है। चाहे टेस्ट हो या फिर वनडे और टी-20 से संन्यास लेना हो, धोनी ने अचानक से फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि वह बिना बताए IPL से रिटायरमेंट ले सकते है।

CSK Dhoni Chennai CM MK Stalin IPL 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें