Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के तिल्दा (Chhattisgarh News) के पास ग्राम किरना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर देर रात डंपर की चमेट में आने से 15 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं, इस दर्दनाक हादसे में तीन मवेशी घायल हो गए हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जैसे ही देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बता दें कि घायल पशु को इलाज के लिए पशु अस्पताल भेज दिया गया है।
15 पशु की मौत
छत्तीसगढ़ के तिल्दा में 18 गायों को डंपर ने टक्कर मार दी थी, जिससे 15 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गायों का इलाज पुश अस्पताल में चल रहा है। गौवंश को रौंदने की इतनी बड़ी घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया।
लोगों का आक्रोश देख तिल्दा पुलिस मौके पर पहुंच गई। बता दें कि धरसींवा-तिल्दा मार्ग पर औद्योगिकी इकाइयां बनने के बाद से ही यह सड़क काफी व्यस्त रहता है। औद्योगिक इकाइयों के डंपर यहां पर काफी रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं, जिससे हमेशा ही यहां पर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
लोगों ने किया चक्काजाम
शनिवार सुबह जब ग्रामीणों (Chhattisgarh News) को घटना की सूचना मिली तो वह मुख्य मार्ग पर इकट्ठा हो गए और चक्काजाम कर दिया था। वहीं, तिल्दा एसडीएम प्रकाश टंडन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया।
डंपर ने बछड़े को रौंदा
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Chhattisgarh News) में कुछ दिनों पहले डंपर की चपेट में आने से एक बछड़े की मौत हो गई थी। घटना के बाद डंपर चालक वाहन घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया था। घटना तोरवा क्षेत्र के अरपा पुल की है। वहीं, राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें- CG Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में बारिश का इंतजार हुआ खत्म, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी! इस जिले में जमकर बरसेंगे बदरा
ये भी पढ़ें- राम भरोसे CG की स्वास्थ्य व्यवस्था: मरीजों को CT स्कैन के लिए करना पड़ रहा है 15 दिन का इंतजार! 84 करोड़ का फंड मौजूद