Advertisment

Hyundai Verna 2023 India: क्या आप भी खरीदना चाहेंगे सेडान वरना अब तक धांसू कार ! फटाफट चेक कर लीजिए इसके लेटेस्ट फीचर्स

देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआई) ने घरेलू बाजार में मध्यम आकार की सेडान वरना का नया संस्करण मंगलवार को पेश किया।

author-image
Bansal News
Hyundai Verna 2023 India: क्या आप भी खरीदना चाहेंगे सेडान वरना अब तक धांसू कार ! फटाफट चेक कर लीजिए इसके लेटेस्ट फीचर्स

Hyundai Verna 2023 Price in India: देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआई) ने घरेलू बाजार में मध्यम आकार की सेडान वरना का नया संस्करण मंगलवार को पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 17.37 लाख रुपये के बीच है। नई वरना घरेलू बाजार में होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी।

Advertisment

कंपनी ने दी जानकारी

यहां पर  एचएमआई के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने कहा कि ‘वरना’ वैश्विक स्तर पर कंपनी के सबसे प्रतिष्ठित मॉडल में से रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने घरेलू बाजार में सेडान की 4.65 लाख इकाइयां बेची हैं। वहीं इस मॉडल की लगभग 4.5 लाख इकाइयों का निर्यात भी किया है। किम ने कहा कि नई वरना का भी निर्यात किया जायेगा। हुंदै ने भारतीय बाजार में वरना ब्रांड का पहला मॉडल 2006 में पेश किया था। हुंदै ने पिछले साल वरना की लगभग 19,000 इकाइयां बेची थीं।

https://twitter.com/i/broadcasts/1LyxBqEdNQyJN

जानिए नई कार में आपको क्या क्या मिलेगा 

अगर इस कार की बात की जाए तो, इस नई कार में Hyundai Verna में एक चौड़ी और स्लीक LED स्ट्रिप है जो नए डिज़ाइन वाले LED हेडलैम्प्स के ऊपर दी गई है. इसमें नए पैरामीट्रिक ज्वेल फ्रंट ग्रिल है जो अब पहले से काफी बड़ी है। इसके अलावा इसमें नए पैरामीट्रिक ज्वेल फ्रंट ग्रिल है जो अब पहले से काफी बड़ी है. पीछे की तरफ टेल लैंप्स के बीच एक कनेक्टेड एलईडी लाइट बार है. इसे 7 सिंगल टोन एक्सटीरियर कलर्स और दो डुअल-टोन कलर में लाया गया है. एक्सेसरीज के रूप में रियर स्किड प्लेट, बूट स्पॉइलर और बॉडी साइड मोल्डिंग उपलब्ध मिलेगा। इसके इंटीरियर डिजाइनिंग की बात की जाए तो, इंटीरियर में इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर की जानकारी के लिए एक बड़ा पैनोरमिक डिस्प्ले है. डैशबोर्ड दो कलर ऑप्शन ब्लैक प्लस रेड (टर्बो वेरिएंट में) और ब्लैक प्लस बेज में आएगा. Hyundai Verna में फर्स्ट-इन-सेगमेंट वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम है. इसके अलावा फ्रंट हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, 64-लाइट एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, पावर ड्राइवर सीट और लेदर सीट्स आपको मिलती है।

जानिए कार में कौन सा इंजन करता है काम

आपको बताते चलें कि, हुंडई वरना ADAS फीचर के साथ आने वाली भारत में दूसरी सेडान कार मानी जाती है जिसमें ADAS के तहत इसमें लेन फॉलोइंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन- अवॉइडेंस असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग भी मिलते हैं।

Advertisment

"hyundai verna hyundai verna 2023 hyundai verna 2023 on road price hyundai verna 2023 price hyundai verna 2023 price in india hyundai verna all models hyundai verna automatic hyundai verna india hyundai verna launch date hyundai verna on road price hyundai verna price hyundai verna price in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें