Advertisment

Hyundai Motor India: 44.95 लाख रुपये में आ रही Hyundai की धमाकेदार डिजाइन ! पहले 500 ग्राहक छोड़े ना ये खास मौका

वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बुधवार को अपने पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल आयनिक- 5 को पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है।

author-image
Bansal News
Hyundai Motor India:  44.95 लाख रुपये में आ रही Hyundai की धमाकेदार डिजाइन ! पहले 500 ग्राहक छोड़े ना ये खास मौका

ग्रेटर नोएडा।  Hyundai Motor India वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बुधवार को अपने पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल आयनिक- 5 को पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है। इस वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खासतौर पर विकसित प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी पर बनाया गया है।

Advertisment

पहले 500 ग्राहकों को मिलेगी कम में 

एचएमआईएल ने कहा कि यह आयनिक-5 की शुरुआती कीमत है और यह पहले 500 ग्राहकों के लिए होगी। बाद में कीमत बढ़ा दी जायेगी। हुंदै पहले ही देश में एक ईवी गाड़ी कोना इलेक्ट्रिक बेचती है। हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने यहां ऑटो एक्सपो-2023 में मॉडल को पेश करते हुए कहा, ''आयनिक-5 बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी, नवाचार और स्थिरता को समाहित करने वाले सिद्धांतों के साथ भविष्य की गतिशीलता की ओर हमारे बदलाव का प्रतिनिधित्व करती है।'' उन्होंने कहा कि मॉडल इलेक्ट्रिक वाहन को तेजी से अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Image

दिसंबर 2021 में की थी घोषणा 

हुंदै ने दिसंबर, 2021 में घोषणा कि थी कि वह देश में 2028 तक लगभग छह इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में अपने वैश्विक मंच ई-जीएमपी पर आधारित मॉडलों को पेश करने की योजना बनाई है, जिसमें मौजूदा संस्करणों के साथ ही पूरी तरह से नयी गाड़ियां शामिल होंगी।

india autocar india kia motors india hyundai hyundai cars hyundai india hyundai motors hyundai motor india hyundai motors india flop hyundai cars in india hyundai assembly plant in india hyundai cars in india hyundai factory hyundai failed cars in india hyundai i20 2020 india hyundai india beats customer hyundai ioniq 6 price in india hyundai motor company hyundai motor group hyundai old models in india hyundai upcoming cars in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें