Advertisment

Hyundai ने कार बाजार में उतारी CNG कार: ग्राहकों को देगी 28km का माइलेज, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Hyundai New CNG Car: हुंडई ने नए सेगमेंट में सीएनजी कार को मार्केट में उतारा है। यह कार ग्राहकों को 28.4 KM की माइलेज देने का दावा करती है।

author-image
aman sharma
Hyundai New CNG Car

Hyundai launched CNG car in the new segment Company claims mileage of 28.4 KM Hindi News

Hyundai New CNG Car: कार खरीदने का विचार कर रहे ग्राहकों के लिए Hyundai Aura एक नए सेगमेंट में कार को बाजार में उतारा है। दरअसल, इस कार की खास बात है कि यह CNG में होने वाली है। फिलहाल भारत में मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की कार ने CNG सेगमेंट में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर रखी है, अब इसी में हुंडई मोटर्स इंडिया ने भी अपने कदम रख दिए हैं। कंपनी ने अपने CNG पोर्टफोलियो को और बड़ा करते हुए अपनी मौजूदा कॉम्पैक्ट सेडान कार Hyundai Aura को Hy-CNG तकनीक को भारतीय कार बाजार में उतारा है।

Advertisment

खास बात है कि Hyundai Aura के ई वेरिएंट में अब ग्राहकों को CNG का ऑप्शन भी दिया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं CNG के अलावा कंपनी से इस गाड़ी में और क्या नए फीचर्स ग्राहकों की सहूलियत के लिए जोड़े हैं।

ये रहेगी Hyundai AURA Hy-CNG E की कीमत

Hyundai Aura Hy-CNG के E वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइज 7 लाख 48 हजार 600 रुपए है। इसका मुकाबला सीधा-सीधा मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी से माना जा रहा है। बता दें कि, हुंडई डिजायर सीएनजी की एक्स शोरूम का प्राइज 8 लाख 44 हजार 250 रुपए है।
अब दोनों कारों की कीमत में करीब 95 हजार 650 रुपए का अंतर है। ऐसे में AURA CNG ने सिर्फ डिजायर से सस्ती है बल्कि इस कार को मार्केट एक्सपर्ट वैल्यू ऑर मनी भी मान रहे हैं।

AURA Hy-CNG E Trim में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

कंपनी ने AURA ई वेरिएंट के हाई-सीएनजी वर्जन में काफी अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। जो कि रोजाना इस्तेमाल के लिए साफी बेहतरीन साबित हो सकता है। इस कार में कंपनी ने 3.5 इंच का स्पीडोमीटप दिया है। साथ ही इस कार में फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर एडजस्टमेंट, एडजेस्टबल सीट, हेडरेस्ट और जेड शेप LED हैडलैंप दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी से एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स और थ्री पाइंट सीटबेल्ट जैसे कमाल के फीचर्स मिलते हैं।

Advertisment
मिलेगी 28.4 KM की माइलेज

रोजाना अप डाउन करने वाले ग्राहकों के लिए यह कार एक बेहतरीन फायदे का सौदा हो सकती है। दरअसल इस कार में 28.4 किलोमीटर की माइलेज मिल सकती है। साथ ही Hyundai की Aura Hy-CNG E Trim कार में न तो पावर की कमी देखने को मिलेगी और ना ही इसका माइलेज आपको निराश करेगा। बढ़ते पट्रोल-डीजल और सीएनजी के दामों के बीच यह कार ग्राहकों के लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती है।

इसके साथ ही इस कार में 1.2L Bi-Fuel पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि CNG के साथ ही। इसके बाद अब यह इंजन 69 PS की पावर और 95.2 NM टॉर्क देता है। साथ ही हुंडई ने यह भी दावा किया है कि AURA CNG ग्राहकों के लिए एक दम सही फायदे का सौदा साबित हो सकती है।

क्यों खरीदे ये कार

जो ग्राहक कम बजट में सीएनजी, माइलेज, फीचर्स और डेली यूज के लिए किसी कार की तलाश कर रहे थे, तो यह कार उनके लिए काफी फायदेमेंद हो सकती है। इस कार में न तो ग्राहकों को स्पेस की कमी महसूस होगी और ना ही कम माइलेज से आपकी जेब ढीली होगी। साथ ही कार के अंदर का लूक भी ग्राहकों को काफी प्रभावित करने वाला है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- मार्केट में इस दिन लॉन्च हो सकता है iPhone 16: भारत में इतनी रहेगी कीमत, Watch Series पर भी हो सकता है बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें- Aashiqui 3: क्या नहीं बनेगी आशिकी 3? टी-सीरीज अब नहीं कर सकेगा आशिकी टाइटल का इस्तेमाल, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

Hyundai Aura Hy-CNG E Variant Aura Hy-CNG Hyundai Aura Hy-CNG Best CNG cars Hyundai new CNG cars Hyundai AURA CNG Hyundai AURA CNG Price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें