Advertisment

Hyundai Creta: क्या 50 हजार की सैलरी वाले भी खरीद सकते हैं Hyundai Creta? जानें कार लोन का हिसाब

Hyundai Creta: अगर आप सात साल (7 Years Loan Tenure) का कार लोन लेते हैं और ब्याज दर (Interest Rate) 9% है ।

author-image
anurag dubey
Hyundai Creta: क्या 50 हजार की सैलरी वाले भी खरीद सकते हैं Hyundai Creta? जानें कार लोन का हिसाब

हाइलाइट्स 

  • पॉपुलर एसयूवी में से एक है। कीमत 11.11 लाख से शुरू होती है
  • 50 हजार की सैलरी वाले भी खरीद सकते हैं Hyundai Creta
  • बस आपको सही लोन प्लान चुनना होगा
Advertisment

Hyundai Creta:हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) भारत की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। कीमत 11.11 लाख से शुरू होती है। अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये है तो आप इसे आसानी से कार लोन (Car Loan) लेकर खरीद सकते हैं। जानिए EMI (Equated Monthly Installment) और डाउन पेमेंट (Down Payment) का पूरा प्लान।

भारतीय बाजार में छाई Hyundai Creta

भारत में SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) लगातार टॉप पर रही है। इसका लुक, फीचर्स और परफॉर्मेंस इसे युवाओं से लेकर फैमिली कस्टमर्स तक सबका फेवरेट बनाता है। कंपनी ने क्रेटा की कीमत 11.11 लाख रुपये से लेकर 20.50 लाख रुपये तक रखी है। अब सवाल यह है कि अगर किसी की मासिक सैलरी 50 हजार रुपये है, तो क्या वह इस एसयूवी को खरीद सकता है? जवाब है – हां। बस आपको सही लोन प्लान चुनना होगा।

यह भी पढ़ें: UP Outsourcing Employees: आउटसोर्स कर्मियों को अब तीन साल तक नौकरी की गारंटी, मिलेगा 40 हजार तक वेतन, साथ में PF भी

Advertisment

कितना डाउन पेमेंट और कितना लोन?

क्रेटा का सबसे सस्ता पेट्रोल वेरिएंट 11.11 लाख रुपये का है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको लगभग 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट (Down Payment) करना होगा। बाकी के करीब 10 लाख रुपये बैंक से कार लोन (Car Loan) के रूप में मिल सकते हैं।

EMI का पूरा हिसाब

अगर आप सात साल (7 Years Loan Tenure) का कार लोन लेते हैं और ब्याज दर (Interest Rate) 9% है, तो हर महीने करीब ₹16,000 EMI (Equated Monthly Installment) देनी होगी।

  • 7 साल का लोन → EMI करीब ₹16,000
  • 6 साल का लोन → EMI करीब ₹18,000
  • 5 साल का लोन → EMI करीब ₹21,000 यानी आपकी सैलरी अगर 50 हजार रुपये है, तो यह EMI आपके बजट में मैनेज हो सकती है।
Advertisment

किन बातों का ध्यान रखें

  • अलग-अलग बैंकों की नीतियों के कारण EMI में फर्क हो सकता है।
  • लोन लेने से पहले सभी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें।
  • ब्याज दर (Interest Rate) और प्रोसेसिंग फीस पर भी गौर करें।
  • कार लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित करें कि EMI आपकी आय का 30-35% से ज्यादा न हो।

क्यों पॉपुलर है Hyundai Creta?

  • दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज।
  • प्रीमियम लुक और शानदार फीचर्स।
  • सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग, ABS और EBD।
  • Hyundai (हुंडई) की भरोसेमंद आफ्टर सेल्स सर्विस।

UP Contract Employee 20000 Salary: क्या 5 सितंबर को संविदा कर्मचारियों के खाते में आएंगे 20 हजार के साथ PF की रकम

Advertisment

UP Contract Employee 20000 Salary: उत्तर प्रदेश में राज्य के तकरीबन 10 लाख आउटसोर्स कर्मचारी अलग- अलग पदों पर काम कर रहे हैं  इन संविदा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी और सेवा निगम की बात काफ़ी दिनों से चर्चा में है। हालांकि पिछले दिनों प्रदेश सरकार की योगी कैबिनेट पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

एसयूवी इंडिया (SUV India) हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कार लोन (Car Loan) ईएमआई (EMI) डाउन पेमेंट (Down Payment) ब्याज दर (Interest Rate) सैलरी 50 हजार EMI (Salary 50K EMI) Hyundai SUV Price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें