Advertisment

Hundai Centro: मात्र 1.3 लाख में खरीद सकते हैं हुंडई की यह धांसू कार! ईएमआई पर भी ले जा सकेंगे घर

Hundai Centro: मात्र 1.3 लाख में खरीद सकते हैं हुंडई की यह धांसू कार! ईएमआई पर भी ले जा सकेंगे घर Hyundai Centro: You can buy this handsome car from Hyundai for just 1.3 lakhs! You can also take home on EMI

author-image
Bansal News
Hundai Centro: मात्र 1.3 लाख में खरीद सकते हैं हुंडई की यह धांसू कार! ईएमआई पर भी ले जा सकेंगे घर

नई दिल्ली। देश में कम बजट और अच्छे माइलेज वाली कारों की खूब बिक्री होती है। इन कारों के खरीदने वाले ग्राहकों की पसंदीदा कंपनियों में प्रमुख तौर पर ऑल्टो, वैगनआर, हुंडई सैंट्रो, आई10 और डैटसन (Cars) जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों की कम कीमत और अच्छा माइलेज देने वाली कारें जमकर बाजार में बिकती हैं। इन कारों को नया खरीदने के लिए ग्राहकों को मोटी रकम देनी पड़ती है। तो अगर आपका बजट कम है और कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आप कम बजट में भी हुंडई की सैंट्रो (Hundai Centro) कार खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र 1.3 लाख रुपए का भुगतान करना होगा। इतना ही नहीं इस कार को आप ईएमआई पर भी उठा सकते हैं। जीरो डाउन पेमेंट कर इस कार को घर ले जा सकते हैं। इस ऑफर को जानने से पहले कार की डिटेल्स जान लेते हैं।

Advertisment

यह रहेंगे फीचर्स…
हुंडई की ये कार अपनी कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की एक बेस्ट सेलिंग कार है जिसे कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी ने 1086 सीसी का 1.1 लीटर क्षमता वाला इंजन दिया है। यह इंजन 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार के इंजन में 5 मेन्युअल गियर दिए हैं। वहीं कार के माइलेज की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक यह कार 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

यह है ऑफर…
दरअसल जिन लोगों के पास नई कार खरीदने का बजट नहीं है तो उनके लिए सर्टिफाइड सेकेंड हैंड कारें एक अच्छा ऑप्शन होती है। सर्टिफाइड होने के कारण कारें भरोसेमंद होती हैं। साथ ही कम बजट में अच्छी कारें भी मिल जाती हैं। ऐसा ही सेकेंड हैंड कारों की खरीद फरोख्त करने वाली कंपनी CARS24 ने इस कार को अपनी वेबसाइट की लिस्ट में शामिल किया है। कंपनी के मुताबिक ग्राहक इस कार को मात्र 1,30,893 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इस कार को ग्राहक ईएमआई पर भी उठा सकते हैं। ईएमआई पर लेने से आपको जीरो डाउन पेमेंट पर भी यह कार मिल जाएगी। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल जनवरी 2010 का है। कार की ऑनरशिप सेकेंड हैंड है। यह एक नॉन एक्सिडेंटल कार है। यह कार अब तक 51,217 किलोमीटर चल चुकी है। साथ ही इस कार का रजिस्ट्रेशन HR—51 आरटीओ में दर्ज है।

Second Hand Car Second Hand Certified Santro Second Hand Hyundai Car Second Hand Hyundai Santro #centro executive #hundai for sale 2021 hyundai santro bs6 hyundai santro centro direct hyundai el centro hiundai hundai hundai santro hyndai centro hyundai hyundai abrió centro de capacitación en méxico hyundai bayon hyundai cars hyundai cproject hyundai elantra hyundai en méxico hyundai grandeur ev hyundai i10 hyundai i30 hyundai india hyundai kia hyundai project hyundai project c hyundai santro hyundai santro 2019 hyundai santro 2020 hyundai santro 2021 hyundai santro bs6 hyundai santro bs6 2020 hyundai santro bs6 price hyundai santro car hyundai santro downpayment hyundai santro emi hyundai santro interior hyundai santro price hyundai santro review hyundai santro sportz bs6 hyundai santro top speed hyundai santro vs renault kwid hyundai santro xing iunday jiundai llundai new hyundai santro restomod hyundai grandeur ev santro yundai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें