Advertisment

Hyundai Car Discount 2025: Hyundai का धमाकेदार ऑफर, 30 जून तक इन कारों पर पर मिल रहा है 4 लाख तक का डिस्काउंट

Hyundai Car Discount 2025 Hyundai ने जून 2025 में कारों पर ₹4 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। Ioniq 5, Grand i10 Nios, Aura, i20, Venue, Alcazar और Tucson जैसी कारों पर मिल रही भारी छूट। ऑफर 30 जून तक मान्य।

author-image
Ashi sharma
Hyundai Car Discount 2025

Hyundai Car Discount 2025

Hyundai Car Discount 2025: अगर आप इस महिने कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। इस महीने Hyundai ने कस्टमर्स को खुशखबरी देते हुए अपनी कुछ कारों मॉडल्स पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है।

Advertisment

बता दें कि ये ऑफर 30 जून 2025 तक वैलिड है। इस डिस्काउंट ऑफर के साथ आपको इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट और स्कैपज ऑफर शामिल है।

Ioniq 5 पर बड़ा डिस्काउंट 

publive-image

Hyundai अपनी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है। Hyundai 2024 के इस मॉडल पर 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 631 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसमें 72.6kWh की बैटरी दी गई है, जो 217bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Advertisment

यह EV 150kWh चार्जर से 21 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है, जबकि 50kWh चार्जर से फुल चार्ज होने में 1 घंटा लगता है। Ioniq 5 की एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये है। इसमें 6 एयरबैग, ADAS और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

   Feature
   Details
   Model
   Hyundai Ioniq 5 (2024)
   Discount Offered
   Up to ₹4 lakh
   Range (Full Charge)
   631 km
   Battery Capacity
   72.6 kWh
   Power Output
   217 bhp
   Torque
   350 Nm
   Charging Time (150kWh Charger)
   0 to 80% in 21 minutes
   Charging Time (50kWh Charger)
   Full charge in 1 hour
   Ex-Showroom Price
   ₹46.05 lakh
   Safety & Features
   6 airbags, ADAS, 360-degree camera

Grand i10 Nios पर 70,000 रुपये तक की छूट

publive-image

Hyundai Grand i10 Nios पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कई और ऑफर शामिल हैं। Hyundai Grand i10 Nios की एक्स-शोरूम प्राइज 5.98 लाख से 8.38 लाख रुपये के बीच है।

Advertisment
  Model
 Ex-Showroom Price     Range
   Total Discount
   Discount Components
  Hyundai Grand i10       Nios
   ₹5.98 Lakh - ₹8.38 Lakh
   Up to    ₹70,000
   Cash Discount, Exchange Bonus, Other           Offers

Aura पर 55,000 का डिस्काउंट

publive-image

यदि आप Aura सेडान खरीदने का सोच रहे हैं तो आप इस कार पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार की प्राइज 6.54 लाख से 9.11 लाख रुपये के बीच में हैं।

  Car Model
  Price Range (₹)
  Discount (₹)
  Effective Price Range (₹)
  Aura Sedan
  6.54 Lakh - 9.11 Lakh
  55,000
  5.99 Lakh - 8.56 Lakh
Advertisment

Exter और i20 पर भी छूट 

publive-image

Hyundai अपनी कॉम्पैक्ट SUV Exter पर 60,000 तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 पर लगभग 55,000 की छूट दे रही है।

  मॉडल
  डिस्काउंट
  Hyundai Exter (कॉम्पैक्ट SUV)
  ₹60,000 तक
  Hyundai i20 (प्रीमियम हैचबैक)
  ₹55,000 तक

यह भी पढ़ें- Second Hand Car Buying Tips: पुरानी कार खरीदने से पहले चेक कर लें ये 5 चीजें, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Venue और Verna पर भी मिलेगा डिस्काउंट 

publive-image

Hyundai अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV Venue पर 85,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा Verna सेडान पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है।

  Model
  Vehicle Type
  Discount Offered (Up to)
  Venue
  Sub-Compact SUV
  ₹85,000
  Verna
  Sedan
  ₹65,000

Creta पर कम Alcazar पर ज्यादा डिस्काउंट 

publive-image

Hyundai अपनी सबसे पॉपुलर SUV Creta पर इस बार सर्फ 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जबकि बड़ी SUV Alcazar पर 70,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

  SUV Model
  Discount Offered
  Creta
  Up to ₹5,000
 Alcazar
  Up to ₹70,000

Premium SUV Tucson पर भी ऑफर

publive-image

Hyundai की प्रीमियम SUV Tucson पर भी 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Tucson Hyundai की हाई-एंड लाइनअप का हिस्सा है और सेगमेंट में अच्छी पकड़ रखती है।

  Model
  Description
  Discount
  Segment
  Hyundai Tucson
  Premium SUV, part of high-end lineup
  Up to ₹1 lakh
  Premium SUV Segment

कैसे मलेगा ऑफर?

इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए आपको अपने नजदीकी Hyundai डीलरशिप से कांटेक्ट करना होगा। डीलरशिप से डिस्काउंट का पूरा ब्रेकअप और वैधता की जानकारी ली जा सकती है। ध्यान रहे कि ये ऑफर सीमित समय के लिए हैं और केवल 30 जून 2025 तक मान्य हैं।

यह भी पढ़ें-Scooter Tips For Monsoon: भारी बारिश में स्कूटर चलाते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा हादसा

Hyundai डिस्काउंट ऑफर जून 2025 Hyundai Car Discount 2025 Ioniq 5 offer Grand i10 Nios discount Aura June Offer Hyundai Exchange Bonus Hyundai Scrappage Offer कार छूट जून 2025 हुंडई ऑफर 2025 Hyundai India June Offers Hyundai latest discount 2024 मॉडल कार छूट Hyundai showroom offer Hyundai Dealership discount
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें