Advertisment

Hypersonic Missile: उत्तर कोरिया मिसाइल का सफल परीक्षण, निर्धारित तकनीकी लक्ष्यों पर खरी उतरी

Hypersonic Missile: उत्तर कोरिया मिसाइल का सफल परीक्षण, निर्धारित तकनीकी लक्ष्यों पर खरी उतरी Hypersonic Missile: North Korea successfully test-fired the missile, met the set technical targets

author-image
Bansal News
Hypersonic Missile: उत्तर कोरिया मिसाइल का सफल परीक्षण, निर्धारित तकनीकी लक्ष्यों पर खरी उतरी

(Image Source Twitter: @memreozturk)

सियोल। उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसने एक नई ’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि मिसाइल मंगलवार को अपने पहले परीक्षण के दौरान रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा निर्धारित प्रमुख तकनीकी लक्ष्यों पर खरी उतरी।

Advertisment

एजेंसी ने चमकीली नारंगी रंग की लपटों के बीच हवा में उड़ती मिसाइल की एक तस्वीर भी जारी की। इस महीने दो दौर के मिसाइल परीक्षण के बाद ‘हाइपरसोनिक मिसाइल’ का परीक्षण किया गया।

संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के राजदूत ने इससे पहले अमेरिका पर ‘‘शत्रुतापूर्ण नीति’’ जारी रखने का आरोप लगाया था और मांग की थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास को स्थायी रूप से समाप्त कर दे। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ भी संबंधों को सुधारने की पेशकश की है।

गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया और जापान के अधिकारियों ने एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने की बात कही थी। अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान ने एक बयान में कहा था कि परीक्षण अमेरिकी कर्मियों, क्षेत्र या हमारे सहयोगियों के लिए तत्काल खतरा पैदा नहीं करता है, लेकिन यह मिसाइल परीक्षण ‘‘ (उत्तर कोरिया के) अवैध हथियार कार्यक्रम के अस्थिरकारी प्रभाव को उजागर करता है।’’

Advertisment
asian countries Headlines asian countries News asian countries News in Hindi Latest asian countries News बाकी एशिया Samachar china blackout bomb china hypersonic weapon electromagnetic pulse electromagnetic pulse missile electromagnetic pulse weapon hypersonic emp missile silent hunter silent hunter laser weapon हाइपरसोनिक हथियार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें