नई दिल्ली। Hydrogen-Powered Train इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। जहां पर आने वाले साल 2023 में ‘हाइड्रोजन पावर्ड ट्रेन’ (Hydrogen-Powered Train) आने वाली है जिसकी जानिकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaisnaw) ने दी है।
जानें मंत्री ने क्या दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे तभी उन्होंने इस बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारत के दूरदराज इलाकों को कनेक्ट करने के लिए रेलवे पूरी तरह से प्रयास रद्द है. इस योजना पर रेलवे तेजी से काम कर रहा है। देश को हाइड्रोजन पावर ट्रेन की सौगात जल्द होने वाली है।
वंदे भारत ट्रेन को लेकर कहा
आपको बताते चलें कि, इस कार्यक्रम में कहा कि, देश में चलाई जा रही सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) भारत की अत्य़ाधुनिक ट्रेनों में से एक है। जिसमें इन ट्रेनों को पटरियों पर तेज स्पीड पर चलाने का ट्रायल पूरा हो चुका है. इस ट्रायल के दौरान किसी तरह की बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है। वहीं पर कहा कि, हमारा ध्यान केवल ट्रेन मैनेजमेंट (Train Management) पर नहीं हैं बल्कि हम ट्रैक मैनेजमेंट (Track Management) पर भी खास ध्यान दे रहे हैं. सेमी-हाई या हाई स्पीड ट्रेन जो कि 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलती है उसके लिए ट्रैक का भी सही रहना बहुत जरूरी है।