Hydrogen Bus In India: लद्दाख को कार्बन उत्सर्जन से मुक्त करने के लिए एनटीपीसी हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन और सौर संयंत्र स्थापित कर रहा है।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है एनटीपीसी एक हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन, सौर संयंत्र इंस्टॉल कर रहा है और लेह के इंटरसिटी मार्गों पर संचालन के लिए पांच ईंधन सेल बसें दे रहा है।
टेस्टिंग में लगे 3 महीने
हाइड्रोजन बस 17 अगस्त 2023 को फील्ड ट्रायल, टेस्टिंग के 3 महीने लंबी प्रक्रिया के बाद लेह पहुंची। इसमें दावा किया गया है कि भारत की सार्वजनिक सड़कों पर हाइड्रोजन बसों की पहली तैनाती होगी।
साथ ही कंपनी का यह भी दावा है कि भारत में सार्वजनिक स्तर पर पहली बार हाइड्रोजन बसों का परिचालन शुरू हुआ है।
ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट पावर
11,562 फीट पर अपनी तरह का पहला ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट पावर जनरेट करने के लिए 1.7 मेगावाट के समर्पित सौर संयंत्र के साथ सह-स्थित है।
इस बस को इस तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि वो उप-शून्य तापमान में भी चल सके, जो आराम से ऊंचाई वाले स्थानों पर चल सके।
डोमेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है
NTPC 2032 तक 60 गीगावॉट रिनिवेबल एनर्जी और हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी में एनर्जी स्टोरेज को डोमेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में कई पहल कर रही है, जैसे हाइड्रोजन मिश्रण, कार्बन कैप्चर, ईवी बसें, स्मार्ट एनटीपीसी टाउनशिप आदि।
वहीं भारतबेंज ने रिलायंस द्वारा विकसित हाइड्रोजन ईंधन सेल तकनीक द्वारा संचालित भारत की पहली इंटरसिटी बस के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है। ये देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली कॉन्सेप्ट बस है, जिसे आने वाले समय भारतीय सड़कों पर उतारा जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Lauki Halwa Recipe: स्वाद और सेहत से भरपूर होता है लौकी का हलवा, जानें बनाने की विधि
Chanakya Niti: खुशकिस्मत होते हैं वो माता-पिता जहां होते हैं ऐसे संतान, परिवार में होती हैं खुशियां
CG Assembly Election 2023: कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के मापदंड, डेडलाइन और प्रचार अभियान पर की चर्चा
Heart Attack Signals: क्या मुंह की लार देती है दिल की बीमारी का संकेत, जानें साइंटिस्ट की ये रिसर्च
Lauki Halwa Recipe: स्वाद और सेहत से भरपूर होता है लौकी का हलवा, जानें बनाने की विधि
Hydrogen Bus In India, Hydrogen Bus, NTPC, Environmental Friendly Bus