KKR VS SRH: आईपीएल 2023 में 14 अप्रैल की शाम कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइडर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। कोलकाता के ईडेन गार्ड्न्स में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने धूम मचा दी। रोमांचक मुकाबले में केकेआर को 23 रन से हार झेलनी पड़ी है।
जानें मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहल गेंदबाजी करने का फैसला कोलकाता के लिए गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम बेहद अच्छी रही। भले ही मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी खास कमाल नहीं दिखा सके। लेकिन सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक मानों डग आउट से सेट होकर आए थे। वह केकेआर के गेंदबाजो का जमकर किए जा रहे थे।
MP High Court New judges: हाई कोर्ट के जज बनेंगे MP के 7 डिस्ट्रिक्ट जज, नॉटिफिकेशन जारी
त्रिपाठी के जाने के बाद कप्तान मार्कराम ने ब्रुक का साथ दिया। दोनों ने मिलकर 82 रन की साझेदारी कर डाली, जिसकी बदौलत मेजबान टीम बैकफुट पर आ गई। ऐडेन मार्कराम ने 26 गेंदों में 50 रन ठोक डाले, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। मार्कराम को वरूण ने अपना शिकार बनाया। कप्तान के जाने के बाद अभिषेक शर्मा (32) और फिर हेनरिक क्लासेन (16) ने ब्रुक का साथ दिया।
आईपीएल 2023 की पहली फिफ्टी
मैच में ओपनिंग करने उतरे हैरी ब्रुक ने पूरे 20 ओवर तक केकेआर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई। अपनी पारी के दौरान उन्होंने मैदान के चारों शॉट मारें। ब्रुक ने 55 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के निकले। बता दें कि आईपीएल 2023 में किसी भी खिलाड़ी का यह पहला शतक है। ब्रुक और मार्कराम की पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बोर्ड पर 228 रन टांग दिए।
नीतीश राणा और जगदीशन ने पारी को संभाला
229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। शुरूआती 4 ओवर में ही गुरबाज, वेंकटेश अय्यर और नारायण पवेलियन लौट गए थे। शुरूआती झटकों के बाद कप्तान नीतीश राणा और जगदीशन ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला।
हालांकि जगदीशन (36) को मयंक ने आउट कर साझेदारी को तोड़ दिया। जगदीशन ने 5 अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का मारा। उनके जाने के बाद रसल भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। उसके बाद कोलकाता को मैच जिताने की जिम्मेदारी राणा और रिंकू सिंह के कंधों पर आ गई। दोनों के बीच हुए 69 रन की साझेदारी ने मानों मैच को कोलकाता के करीब ला दिया था तभी राणा को नटराजन ने अपना शिकार बना लिया।
कप्तान राणा ने आउट होने से पहले हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई। उन्होंने नटराजन के एक ही ओवर में 28 रन ठोक डाले। राणा ने 41 गेंदों में 75 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। आखिर में रिंकी और शार्दुल ने मैच जीताने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे। रिंकू ने 31 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हाई स्कोर का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। इसी के साथ हैदराबाद ने यह मुकाबला 23 रन से अपने नाम कर लिया।
MS Dhoni Knee Injury: घुटने की चोट से जूझ रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी