Advertisment

Hyderabad: हैदराबाद एयरपोर्ट पर कस्टम को बड़ी कामयाबी, 1.37 करोड़ के सोने के साथ यात्री को पकड़ा

author-image
Bansal News
Hyderabad: हैदराबाद एयरपोर्ट पर कस्टम को बड़ी कामयाबी, 1.37 करोड़ के सोने के साथ यात्री को पकड़ा

Hyderabad: हैदराबाद एयरपोर्ट (Hyderabad Airport) पर कस्टम डिपार्टमेंट को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।  Airport पर दुबई से भारत आए एक यात्री से 1.5 किलो वजन के 24 कैरेट और 1.4 किलो वजन के 18 कैरेट के गहने बराबद किए गए है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 1.37 करोड़ बताई जा रही है।

Advertisment

न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, कस्टम्स उपायुक्त, RGIA, हैदराबाद ने बताया कि हैदराबाद एयरपोर्ट कस्टम्स ने दुबई से आए एक यात्री से 1.5 किलो वजन का 24 कैरेट सोना और 1.4 किलो वजन के 18 कैरेट के आभूषण बरामद किए जिसकी कीमत 1.37 करोड़ है। आगे की जांच प्रगति पर है।

बता दें कि इससे पहले भी इस तरह का घटनाएं सामने आती रही है जिसमें कस्टम ने भारी मात्रा में महंगे आइटम्स को जब्त किए है। बीते 5 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने 2.5 करोड़ रुपये की कीमत का 4 किलो 712 ग्राम सोना जब्त किया था। जिसमें कस्टम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि 2 दिसंबर को कस्टम्स ने कोच्चि एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति के पास से 70 लाख रुपये के सोने की खेप मिली थी। जिसका वह तस्करी करने वाला था। लेकिन इससे पहले ही कस्टम के हाथ लग गया।

Advertisment
Hyderabad dubai Hyderabad airport 18 karat jewellery 24 karat gold customs intercepted deputy commissioner of customs dubai passenger gold seiz rgia कस्टम डिपार्टमेंट हैदराबाद एयरपोर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें