Hyderabad: हैदराबाद एयरपोर्ट (Hyderabad Airport) पर कस्टम डिपार्टमेंट को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। Airport पर दुबई से भारत आए एक यात्री से 1.5 किलो वजन के 24 कैरेट और 1.4 किलो वजन के 18 कैरेट के गहने बराबद किए गए है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 1.37 करोड़ बताई जा रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, कस्टम्स उपायुक्त, RGIA, हैदराबाद ने बताया कि हैदराबाद एयरपोर्ट कस्टम्स ने दुबई से आए एक यात्री से 1.5 किलो वजन का 24 कैरेट सोना और 1.4 किलो वजन के 18 कैरेट के आभूषण बरामद किए जिसकी कीमत 1.37 करोड़ है। आगे की जांच प्रगति पर है।
Telangana | Hyderabad Airport Customs intercepted a passenger who arrived from Dubai and recovered 24 Karat Gold weighing 1.5 kg and 18 Karat jewellery weighing 1.4 kg valued at Rs. 1.37 crores. Further investigation under progress: Deputy Commissioner of Customs, RGIA, Hyderabad pic.twitter.com/VJW58NMbdm
— ANI (@ANI) December 10, 2022
बता दें कि इससे पहले भी इस तरह का घटनाएं सामने आती रही है जिसमें कस्टम ने भारी मात्रा में महंगे आइटम्स को जब्त किए है। बीते 5 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने 2.5 करोड़ रुपये की कीमत का 4 किलो 712 ग्राम सोना जब्त किया था। जिसमें कस्टम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि 2 दिसंबर को कस्टम्स ने कोच्चि एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति के पास से 70 लाख रुपये के सोने की खेप मिली थी। जिसका वह तस्करी करने वाला था। लेकिन इससे पहले ही कस्टम के हाथ लग गया।