हैदराबाद। अमेरिका में ‘एमएस’ की पढ़ाई के लिए गई तेलंगाना की एक महिला वहां बड़ी ही दीनहीन हालत में मिली है। महिला की मां ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर अपनी बेटी को वापस लाने में मदद का अनुरोध किया है।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता खलीकुर रहमान के ट्विटर पेज पर इस पत्र को साझा किया गया है। इस पत्र में महिला ने कहा कि उनकी बेटी सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी अगस्त 2021 में अमेरिका के डेट्रॉयट में ट्राइन यूनिवर्सिटी से
‘एमएस’ की पढ़ाई करने गई थी।
Syeda Lulu Minhaj Zaidi from Hyd went to persue MS from TRINE University, Detroit was found in a very bad condition in Chicago, her mother appealed @DrSJaishankar to bring back her daughter.@HelplinePBSK @IndiainChicago @IndianEmbassyUS @sushilrTOI @meaMADAD pic.twitter.com/GIhJGaBA7a
— Amjed Ullah Khan MBT (@amjedmbt) July 25, 2023
जैदी की मां ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘पिछले दो महीने से वह मेरे संपर्क में नहीं थी और हाल में हैदराबाद के दो युवकों से मुझे पता चला कि मेरी बेटी गहरे अवसाद में है और उसकी सारी चीजें चोरी हो गई हैं, जिसके कारण उसकी हालत
दयनीय हो गई है और उसे शिकागो की सड़कों पर देखा गया था।’’ रहमान ने अपने ट्विटर पेज पर अद्यतन जानकारी देते हुए कहा कि वह शिकागो में मुकर्रम नामक सामाजिक कार्यकर्ता से संपर्क कर पाए हैं। मुकर्रम और उसके परिवार ने
जैदी से मुलाकात की है और वर्तमान में उसका अस्पताल में इलाज हो रहा है।
रहमान ने कहा कि उन्हें बताया गया कि अमेरिका में नौकरी नहीं मिलने की वजह से आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह अवसाद में और मानसिक रूप से अस्थिर है। रहमान ने मुकर्रम के हवाले से कहा कि भारत वापस आने के लिए
उसे अवसाद से बाहर निकलने की जरूरत है। बीआरएस नेता ने कहा कि वह जयशंकर से जैदी की मां को अमेरिका जाने में मदद करने का अनुरोध करते हैं।
सामान हो गया चोरी
कुपोषित दिखने वाली महिला को अपनी बात कहने में दिक्कत हो रही थी। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि वह उनकी हालत देखकर हैरान हैं। उन्होंने कहा कि वे कई वर्षों तक पड़ोसी के रूप में रहे।
फहद मकसुसी ने हैदराबाद लौटने के लिए मदद की अपील करते हुए लिखा, “मैं उसे बचपन से जानता हूं, वह अविश्वसनीय रूप से अध्ययनशील बच्ची थी।” भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता खलीकुर रहमान ने भी विदेश मंत्री से
इस मुद्दे पर गौर करने का अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ें:
Srinagar News: 33 साल बाद निकला ‘ताजिया’, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
CG News: संविदाकर्मियों को लेकर बड़ी खबर, CM भूपेश बघेल इस दिन कर सकते हैं नियमितिकरण की बड़ी घोषणा
Black Magic Vastu Tips: कहीं आपके घर में भी तो नहीं काला जादू! इन वास्तु टिप्स से करें बचाव
MP News: दो से करोड़ अधिक की ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार