DC VS SRH: आईपीएल 2023 में शनिवार 29 अप्रैल को सीजन का 40 वां मुकाबला खेला गया। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने 9 रन से बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 197 रन बोर्ड पर टांग दिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैटिटल्स 188 रन ही बना सकी।
अभिषेक शर्मा ने लगाई शानदार फिफ्टी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबादी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने फॉर्म जारी रखते हुए महज 36 गेंदों में 67 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला।
आखिर में हेनरीक क्लासेन ने एक बार ताबड़तोड़ पारी खेली। महज 27 गेंदों में क्लासेन ने 53 रन जड़ दिए, जिसमें 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं अब्दुल समाद के 28 रनो की बदौलत हैदराबाद ने बोर्ड पर 197 रन टांग दिए। दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, जबकि इशांत शर्मा और अक्षर पटले को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
यह भी पढ़ें…IPL 2023: बेंगलुरू को मिला ब्रह्मास्त्र, इस तेज गेंदबाजी की हुई टीम में वापसी
198 रन की पीछा करने उतरी कैपिटल्स को पहले ही ओवर में वार्नर (0) के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि, सॉल्ट और मिचेल मार्श ने 112 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। मयंक मार्कंडेय ने सॉल्ट को कैच आउट कर साझेदारी को तोड़ा। आउट होने से पहले फिल सॉल्ट ने 35 गेंदों में 59 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल थे।
वहीं मार्श ने 39 गेंदों में 63 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल थे। इन दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली की पारी बिखर गई। आखिर में अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्को की मदद से 29 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। एक समय आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही दिल्ली कैपिटल्स 188 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए मयंक मार्कंडेय ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। इस जीत के साच हैदराबाद अंत तालिका में नंबर-8 पर पहुंच गई है।