Advertisment

चेन्नइयिन को 4-1 से हराकर हैदराबाद छठे स्थान पर

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

बेम्बोलिम (गोवा), चार जनवरी (भाषा) हालीचरण नारजारे के दो गोल और जोएल चियानीज तथा जोआओ विक्टर के एक-एक गोल के दम पर हैदराबाद एफसी ने सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी को 4-1 से बड़े अंतर से हराया।

Advertisment

इस जीत के बाद हैदराबाद एफसी की टीम 12 अंकों के साथ सातवें सत्र की अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। नौ मैचों में यह टीम की तीसरी जीत है जो उसे लगातार तीन हार के बाद मिली है। चेन्नइयिन को नौ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। टीम 10 अंकों के साथ तालिका में आठवें पायदान पर खिसक गई है।

मैच का पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद हैदराबाद ने दूसरे हाफ में आक्रमक शुरूआत करते हुए तीन मिनट के अंदर दो गोल किये। मैच के 50वें मिनट में आस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड चियानीज ने आसानी से गेंद को नेट में पहुंचाकर हैदराबाद का खाता खोला। इसके तीन मिनट बाद ही नारजारे ने कॉर्नर पर मिले पास पर गोल करते हुए हैदराबाद को 2-0 से आगे कर दिया।

हैदराबाद के इस गोल के कुछ देर बाद बाद हालांकि चेन्नइयिन ने भी वापसी की और अनिरुद्ध थापा ने 67वें मिनट में हैदराबाद के गोलकीपर की गलती का फायदा उठाते हुए टीम का खाता खोल दिया। उसकी खुश ज्यादा देर तक कायम नहीं रही और ब्राजील के मिडफील्डर विक्टर ने 74वें मिनट में गोल कर हैदराबाद को 3-1 से आगे कर दिया।

Advertisment

हैदराबाद की टीम यहीं नहीं रूकी और उसने पांच मिनट बाद एक गोल दागते हुए स्कोर 4-1 कर दिया। हैदराबाद के लिए उसका चौथा गोल नारजारे ने 79वें मिनट में दागा जो कि इस मैच में उनका दूसरा गोल था।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें