Advertisment

भारी बारिश के कारण शैक्षिक संस्थानों में छुट्टी, इस शहर के जिलाधिकारी ने की घोषणा

Hyderabad Rains: भारी बारिश के कारण शैक्षिक संस्थानों में छुट्टी, इस शहर के जिलाधिकारी ने की घोषणा, पढ़ें पूरी खबर.

author-image
Shyam Nandan
भारी बारिश के कारण शैक्षिक संस्थानों में छुट्टी, इस शहर के जिलाधिकारी ने की घोषणा

हैदराबाद। हैदराबाद के जिलाधिकारी ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते मंगलवार को सभी शैक्षिक संस्थानों में अवकाश का आदेश दिया है।

Advertisment

जबकि, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के कर्मचारी निचले इलाकों में जलभराव की समस्या से निपट रहे हैं।

जारी किया ऑरेंज अलर्ट

शहर में आज तड़के से ही भारी बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ऑरेंज अलर्ट का अर्थ है कि 24 घंटे की अवधि में 11-20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है।

Advertisment

घर में रहें और सुरक्षित रहें: जिलाधिकारी

हैदराबाद के जिलाधिकारी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ''हैदराबाद में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए सरकार ने आज शहर के सभी शैक्षिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया है। घर में रहें और सुरक्षित रहें।''

जीएचएमसी आयुक्त ने लोगों से आग्रह किया है कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही, घर से कुछ घंटों के लिए बाहर निकलें। भारी बारिश की वजह से जगह जगह जलजमाव की समस्या हो गई है।

पानी निकालने में लगे हैं नगर निगम कर्मचारी

नगर निगम के दलों के 3,000 से अधिक कर्मचारी शहर में जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालने में लगे हुए हैं।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, शहर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:

>> Asia Cup 2023 IND vs NEP: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, बारिश ने फिर डाली अड़चन

>> Janmashtami 2023: 6-7 सितंबर, दोनों दिन मनेंगी जन्माष्टमी, किसे कब मनाना चाहिए, क्या कहते हैं पंडित

Advertisment

>> NABARD Assistant Manager Recruitment: नाबार्ड ने आरडीबीएस में सहायक प्रबंधक ‘ग्रेड ए’ के पद पर निकाली भर्ती, जानिए कौन कर सकता आवेदन

>> G20 Summit 2023 से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां है, कौन आ रहा है और कौन नहीं? जानिए सम्मेलन की पूरी डिटेल  

>> RBI UPI New Facility: अब UPI सिस्टम से जुड़ेगें प्री-सेंक्शन्ड लोन, भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को दी सुविधा

भारी बारिश, भारी बारिश स्कूल बंद, भारी बारिश के कारण छुट्टी, हैदराबाद में बारिश, हैदराबाद जिलाधिकारी एक्स, मौसम का हाल, हैदराबाद वेदर अपडेट, heavy rain, heavy rain school closed, holiday due to heavy rain, rain in hyderabad, hyderabad district magistrate x, weather condition, hyderabad weather update

heavy rain भारी बारिश मौसम का हाल weather condition heavy rain school closed holiday due to heavy rain hyderabad district magistrate x hyderabad weather update rain in hyderabad भारी बारिश के कारण छुट्टी भारी बारिश स्कूल बंद हैदराबाद जिलाधिकारी एक्स हैदराबाद में बारिश हैदराबाद वेदर अपडेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें