Advertisment

हैदराबाद घूमने का बनाएं प्लान: आज ही बुक करें सस्ता IRCTC टूर पैकेज, खाने और रहने की सुविधा फ्री, जानें डिटेल्स

Hyderabad IRCTC Tour Package Details Update

author-image
Manya Jain
IRCTC Hyderabad Tour Package

IRCTC Hyderabad Tour Package

IRCTC Hyderabad Tour Package: तेलंगाना के हैदराबाद रहने, काम करने, मौज-मस्ती करने और सैर-सपाटा करने के लिए एक शानदार जगह है. शहर में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, वास्तुकला के चमत्कार, लजीज व्यंजन और परंपरा के साथ आधुनिकता का मिश्रण है.

Advertisment

प्राचीन पुराने शहर से लेकर वर्ल्ड फेमस चारमीनार तक, दूसरी तरफ़ हाईटेक सिटी तक, पुराने शहर और हाईटेक सिटी के बीच, आपको हैदराबाद के कुछ सबसे प्रमुख शहरी इलाके मिलेंगे, जैसे: बंजारा हिल्स, जुबली हिल्स.

अगर आप भी रोमांचिक ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी का हैदराबाद पैकेज बुक कर सकते हैं. आज हम आपको इस पैकेज की सभी डिटेल्स बताएंगे.

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम- हाइलाइट्स ऑफ़ हैदराबाद

टूर की अवधि- 2 रातें/3 दिन

मील प्लान- 2 रात्रि भोजन और 2 नाश्ता

ट्रैवल मोड- एसी रोड ट्रांसपोर्टेशन

प्रस्थान की तारीख- रविवार से गुरुवार

अतिरिक्त सुविधायें- हैदराबाद में एसी आवास.

पैकेज ऐसे कर सकते हैं बुक 

अगर आप अंडमान के इस टूर पैकेज का मजा उठा सकते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट से ये टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. पैकेज की बुकिंग के लिए आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

Advertisment

इसके साथ ही आप इस पैकेज की बुकिंग सीधे आईआरसीटीसी (IRCTC Hyderabad Tour) की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  सर्दियों में बच्चों के टिफिन के लिए मेथी रेसिपी: बस 30 मिनट में तैयार होंगे मेथी थेपला, सेहत और स्वाद के लिए लाजवाब

Advertisment

कितना लगेगा किराया 

अकेले यात्रा का किराया

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 21,170 रुपये मिलेगा.

दो लोगों के साथ यात्रा का किराया

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 11,210/- रुपये मिलेगा.

तीन लोगों के साथ किराया

टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 8,710 रुपये मिलेगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें:  शिवराज, VD शर्मा, भूपेंद्र सिंह को SC का नोटिसः विवेक तन्खा के मानहानि का है मामला, पक्षकारों से 4 सप्ताह में मांगा जवाब

Hyderabad Tour Hyderabad IRCTC package Hyderabad IRCTC package price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें