Advertisment

हैदराबाद एफसी ने तालिका में शीर्ष पर चल रही मुंबई सिटी को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

बेम्बोलिम, 16 जनवरी (भाषा) हैदराबाद एफसी ने अपने शानदार डिफेंस के दम पर शनिवार को यहां तालिका में शीर्ष पर चल रही मुंबई सिटी एफसी को गोलरहित ड्रॉ पर रोक कर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में उसे लगातार पांचवीं जीत से महरूम कर दिया।

Advertisment

इस ड्रॉ के बाद भी मुंबई सिटी 11 मैचों में 26 अंक के साथ मजबूती से तालिका में शीर्ष पर विराजमान है। मुंबई का यह दूसरा ड्रॉ है और उसने अब तक आठ मैच जीते भी हैं।

हैदराबाद को 11 मैचों में चौथी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 16 अंक के साथ चौथे नंबर पर कायम है। मुंबई सिटी पिछले नौ मैचों से सभी मैचों में गोल कर रही थी, लेकिन हैदराबाद ने इस बार उसे ऐसा नहीं करने दिया।

हैदराबाद ने पूरे मैच के दौरान मुंबई की टीम को कड़ी टक्कर दी और अपनी शानदार रक्षापंक्ति की बदौलत वह इस मुकाबले में विपक्षी टीम को गोल करने से रोकने में सफल रही।

Advertisment

निर्धारित समय तक भी दोनों टीमों के बीच गोल नहीं होने के बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में प्रवेश गया और उन्हें अंक बांटने पड़े।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें