Advertisment

Cleaning of Hussain Sagar: हुसैन सागर झील की होेगी सफाई, तेलंगाना की राज्यपाल ने दिए निर्देश

हैदराबाद। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने राज्य सरकार से यहां ऐतिहासिक हुसैन सागर झील को साफ करने की अपील की है।

author-image
Bansal news
Cleaning of Hussain Sagar: हुसैन सागर झील की  होेगी सफाई, तेलंगाना की राज्यपाल ने दिए निर्देश

हैदराबाद। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने राज्य सरकार से यहां ऐतिहासिक हुसैन सागर झील को साफ करने के लिए सभी प्रयास करने की अपील की है।

Advertisment

उन्होंने हुसैन सागर झील के ईएमई सेलिंग क्लब में 37वें ‘हैदराबाद सेलिंग वीक-2023’ के समापन समारोह के मौके पर रविवार को पत्रकारों से कहा कि झील तेलंगाना के लिए एक भेंट है और यह एक प्राकृतिक संसाधन है।

सौंदरराजन ने कहा कि आमजन को भी (झील साफ करने की) इस पहल का समर्थन करना चाहिए क्योंकि यह (झील को साफ करना) केवल सरकार का कर्तव्य नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह झील कई नाविकों को आजीविका मुहैया करा रहा है। इस झील में अभ्यास करने वाले लोगों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की नौकायन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई पुरस्कार भी जीते हैं। मेरा एक निवेदन है कि इस झील की सफाई होनी चाहिए।

Advertisment

यह हमारे राज्य के लिए एक भेंट है और इसे स्वच्छ रखा जाना चाहिए। जब मैंने अधिकारियों से बात की तो उन्होंने मुझसे कहा कि इस झील को साफ किया जाना चाहिए। मैं सरकार से अपील करती हूं कि इसकी सफाई करायी जाए।’’

ये भी पढ़ें :

Adipurush Youtube Leaked: ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हुई आदिपुरूष, वेबसाइट्स के बाद यूट्यूब पर भी लीक

Gold Smuggling: सूरत हवाई अड्डे पर इतने करोड़ रुपये का सोना जब्त, चार लोग गिरफ्तार

Advertisment

Delhi Rain Update: जलभराव के कारण प्रगति मैदान सुरंग बंद, मंत्रियों ने लिया हालात का जायजा

British Airline ने 19 यात्रियों को निकाला बाहर, उड़ान में परेशानी का दिया हवाला

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले बयानबाजी तेज, कमलनाथ पर इस नेता ने कसा तंज, कहा… टाइगर एकदम जिंदा है।

Advertisment

तेलंगाना telangana Hyderabad हैदराबाद Hussain Sagar lake हुसैन सागर झील
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें