Advertisment

पति जहीर इकबाल ने किया ऐसा मज़ाक कि सोनाक्षी भी हंसी नहीं रोक पाईं!

author-image
Bansal news

सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा और उनके हसबैंड... जहीर इकबाल का एक फनी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.... दरअसल, दोनों रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे... जहां जहीर ने कैमरे के सामने सोनाक्षी को मस्ती-मस्ती में चिढ़ा दिया... वीडियो में वो मजाक में सोनाक्षी के ‘बेबी बंप’ को छूने का नाटक करते हैं..जिसे देखकर वहां मौजूद सब लोग हंस पड़ते हैं...खुद सोनाक्षी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाईं....अब इस वीडियो पर फैन्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और कह रहे हैं ...‘ये कपल तो प्योर गोल्स है!’ बता दे की , सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की खबरें? पूरी तरह से झूठी हैं... बस ये सब एक मजाक था!"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें