/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/husband-wife-suicide-crpf-jawan-shot-himself-after-husband-wife-also-committed-suicide-at.jpg)
बिलासपुर। छतीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रहने वाले एक दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली है। पति सीआरपीएफ जवान है जिसने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आत्महत्या की है। पति के आत्महत्या के बाद पत्नी ने भी आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या के समय जवान अपने पत्नी से मोबाइल में बात कर रहा था।
आत्महत्या करने वाला जवान चंद्रभूषण जगत 25 साल का था। जो सीआरपीएफ 113वीं बटालियन गढ़चिरौली में आरक्षक के रूप में पदस्थ था। उसकी शादी तीन महीने पहले ही यामिनी जगत (22) से हुई थी।
पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण सिंह राजपूत ने बताया कि पति-पत्नी के आत्महत्या के बीच का अंतराल 2 से 5 मिनट के बीच का है। वहीं आगे उन्होंने बताया कि मैने गढ़चिरौली में सीआरपीएफ के अधिकारियों से बातचीत की है। वहां के अधिकारियों ने बताया कि जवान की मौत सुबह करीब 8 बजे के आसपास हुई है। वहीं जवान की पत्नी ने भी कुछ ही समय में आत्महत्या कर ली।
एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
जवान और उसकी पत्नी को उनके गांव कुकुर्दीकेरा में आज सुबह गृहग्राम में एक साथ अंतिम विदाई दी गई। सेना के जवान और पचपेड़ी पुलिस के जवान ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अंतिम यात्रा के दौरान भारी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे। क्षेत्र के विधायक दिलीप लहरिया, कांग्रेस नेता सहित कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें