Advertisment

Husband Wife Relation: पत्नी का ऐसा आतंक कि डेढ़ साल से छिपता फिर रहा था पति, अब खुले कई राज

Husband Wife Relation: पति-पत्नी के बीच झगड़े की खबरें तो आए दिन देखने और सुनने को मिलती हैं। प्यार भरी नोक-झोक भी कई बार हंसने पर मजबूर...

author-image
Bansal News
Husband Wife Relation: पत्नी का ऐसा आतंक कि डेढ़ साल से छिपता फिर रहा था पति, अब खुले कई राज

इडुक्की/पत्तनमथिट्टा। Husband Wife Relation: पति-पत्नी के बीच झगड़े की खबरें तो आए दिन देखने और सुनने को मिलती हैं। प्यार भरी नोक-झोक भी कई बार हंसने पर मजबूर कर देती है, लेकिन इस बार पति-पत्नी के बीच का कुछ अलग तरह की ही मामला सामने आया है।

Advertisment

किराए के घर से लापता हो गया था

दरअसल, केरल के पत्तनमथिट्टा जिले में 34 वर्षीय एक व्यक्ति करीब डेढ़ साल पहले अपने किराए के घर से लापता हो गया था और अब उसे इडुक्की जिले के एक गांव से खोज निकाला गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने खोज निकाला

पुलिस ने नौशाद को थोम्मनकुथु से खोज निकाला। उसके एक दिन पहले ही उसकी 25 वर्षीय पत्नी अफसाना को उसके लापता होने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। अफसाना ने पुलिस को दिए एक बयान में कहा था कि नौशाद की हत्या कर दी गई है और उसके शव को दफना दिया गया है।

खेतिहर मजदूर के रूप में रह रहा था

पुलिस के अनुसार नौशाद नवंबर 2021 में अपने किराए के घर से लापता हो गया और उसके बाद वह थोम्मनकुथु में एक खेतिहर मजदूर के रूप में रह रहा था। नौशाद ने मीडिया को बताया कि वह घर से भाग गया था, क्योंकि वह अपनी पत्नी से डरा हुआ था।

Advertisment

पत्नी ने पिटाई कराई थी

नौशाद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी द्वारा बुलाए गए कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की थी। मामले में पुलिस को गुमराह करने वाला बयान देने के आरोप में अफसाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला के बयान के आधार पर शव को बरामद करने के लिए पुलिस अफसाना को कुछ स्थानों पर ले गई थी।

गुमशुदगी मामले की जांच की गई

इसके साथ ही पुलिस नौशाद के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी मामले की जांच कर रही थी और उसने अफसाना द्वारा हाल ही में नौशाद को देखने का दावा किए जाने के बाद उसे कोड्डाल पुलिस थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था।

यह भी पढ़ें- 

Success Story: चीन की स्कूलों में पढ़ाई जा रही इस भारतीय के संघर्ष की कहानी

Advertisment

CG News: विधायक डॉ विनय जायसवाल पर आरोप, फर्जी तरीके से डॉक्टर की डिग्री लेने का आरोप

Train News: यात्रियों को बैठाए बिना ही रेलवे स्टेशन से निकल गई ट्रेन, अधिकारी ने बताया किसकी रही गलती

MP BJP के इस कद्दावर नेता की संदिग्ध हालत में मृत्यु, शरीर पर मिले निशान

Advertisment

Welcome 3 Update: वेलकम के तीसरे पार्ट में नजर आएगें नए मजनू भाई-उदय शेट्टी, जानिए कौन है ये एक्टर्स

Husband-wife relation, Husband wife, Husband, wife, relationship, Husband hiding, fear of wife,

wife Husband Husband Wife relationship fear of wife Husband hiding Husband-wife relation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें