शिवपुरी। जिले के पिछोर में परीक्षा दे रही पत्नी की आंसर शीट को पति ने एग्जाम हॉल में पहुंचकर फाड़ दिया और बोला कि मुझे नहीं पढ़ाना है। इस दौरान महिला एग्जाम हॉल में ही फफक-फफक कर रोने लगी। घटना का वीडियो अब लोग उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्य प्रकरण से जोड़कर देख रहे हैं। महिला का ये रोने का वीडियो भी वायरल भी हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक पिछोर के छत्रसाल कॉलेज में शनिवार को भोज मुक्त यूनिवर्सिटी की बीए परीक्षा हो रही थी और मटया गांव की रहने वाली आरती लोधी अपना थर्ड ईयर का समाजशास्त्र का एग्जाम देने पहुंची थी। तब ही आरती के पति मनमोहन लोधी ने एकाएक एग्जाम हॉल में पहुंचकर उसकी आंसर शीट फाड़ दी। जैसे ही पति ने पुस्तिका फाड़ी तो महिला मौके पर ही रोने लगी।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार संकटमोचन कालोनी निवासी पति मनमोहन लोधी परीक्षा कक्ष में जब पत्नी आरती लोधी की सीट तक पहुंचा। उस समय पर्यवेक्षक दूसरे काम में व्यस्त थे और उसे देख नहीं पाए। कापी फाड़ने के बाद शिक्षकों ने मनमोहन को पकड़ लिया। उनसे यही कहा कि वह अपनी पत्नी को पढ़ाना नहीं चाहता है। इसके बाद कालेज प्रबंधन ने पुलिस को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया।
पत्नी ने अपने पर लगाया आरोप
आरती ने बताया कि पति उसे परेशान करता है। इसलिए वह उसके साथ नहीं रह रही है। अब उसने यहां आकर यह हरकत कर दी है। प्राचार्य एसएस गौतम का कहना था कि महिला ने पति-पत्नी का विवाद बताकर आगे किसी कार्रवाई से इन्कार किया है, इसलिए बाद में पुलिस ने भी दोनों को समझाइश देकर घर जाने दिया।
ये भी पढ़ें:
IND vs WI: विराट कोहली से मिलकर रो पड़ी विंडीज खिलाड़ी की मां, देखिए वीडियो