Advertisment

MP News: शिवपुरी में परीक्षा दे रही पत्नी की पति ने फाड़ी कॉपी, कहा मुझे नहीं पढ़ाना,जानिए पूरा मामला

पत्नी की आंसर शीट को पति ने एग्जाम हॉल में पहुंचकर फाड़ दिया और बोला कि मुझे नहीं पढ़ाना है। महिला एग्जाम हॉल में ही फफक-फफक कर रोने लगी

author-image
Agnesh Parashar
MP News: शिवपुरी में परीक्षा दे रही पत्नी की पति ने फाड़ी कॉपी, कहा मुझे नहीं पढ़ाना,जानिए पूरा मामला

शिवपुरी। जिले के पिछोर में परीक्षा दे रही पत्नी की आंसर शीट को पति ने एग्जाम हॉल में पहुंचकर फाड़ दिया और बोला कि मुझे नहीं पढ़ाना है। इस दौरान महिला एग्जाम हॉल में ही फफक-फफक कर रोने लगी। घटना का वीडियो अब लोग उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्य प्रकरण से जोड़कर देख रहे हैं। महिला का ये रोने का वीडियो भी वायरल भी हो रहा है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक पिछोर के छत्रसाल कॉलेज में शनिवार को भोज मुक्त यूनिवर्सिटी की बीए परीक्षा हो रही थी और मटया गांव की रहने वाली आरती लोधी अपना थर्ड ईयर का समाजशास्त्र का एग्जाम देने पहुंची थी। तब ही आरती के पति मनमोहन लोधी ने एकाएक एग्जाम हॉल में पहुंचकर उसकी आंसर शीट फाड़ दी। जैसे ही पति ने पुस्तिका फाड़ी तो महिला मौके पर ही रोने लगी।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार संकटमोचन कालोनी निवासी पति मनमोहन लोधी परीक्षा कक्ष में जब पत्नी आरती लोधी की सीट तक पहुंचा। उस समय पर्यवेक्षक दूसरे काम में व्यस्त थे और उसे देख नहीं पाए। कापी फाड़ने के बाद शिक्षकों ने मनमोहन को पकड़ लिया। उनसे यही कहा कि वह अपनी पत्नी को पढ़ाना नहीं चाहता है। इसके बाद कालेज प्रबंधन ने पुलिस को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया।

पत्नी ने अपने पर लगाया आरोप

आरती ने बताया कि पति उसे परेशान करता है। इसलिए वह उसके साथ नहीं रह रही है। अब उसने यहां आकर यह हरकत कर दी है। प्राचार्य एसएस गौतम का कहना था कि महिला ने पति-पत्नी का विवाद बताकर आगे किसी कार्रवाई से इन्कार किया है, इसलिए बाद में पुलिस ने भी दोनों को समझाइश देकर घर जाने दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Lexus: लेक्सस पुरानी कारों के बाजार में उतरने को तैयार, 2025 तक भारत में पेश करेगी पहला इलेक्ट्रिक वाहन

IND vs WI: विराट कोहली से मिलकर रो पड़ी विंडीज खिलाड़ी की मां, देखिए वीडियो

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, अमरनाथ यात्रा के लिए 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

Advertisment

Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में पिछले पोर्नोग्राफी के सबसे ज्यादा मामले दर्ज, पढ़ें विस्तार से पूरा खबर

shivpuri news MP news शिवपुरी न्यूज़ मप्र न्यूज Jyoti Maurya Chhatrasal College Shivpuri husband tore copy छत्रसाल कॉलेज शिवपुरी ज्योति मौर्य पति ने फाड़ी कॉपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें