भोपाल। राजधानी के महिला थाना में बने परिवार परामर्श केंद्र में अनोखा मामला सामने आया है। इस मामले में एक महिला शिकायत लेकर पहुंची थी। महिला की शिकायत है कि उसका पति अपनी जिद पर अड़ा है। पति ने जिद कर रखी है कि जब तक बाबा जेल से नहीं छूटेंगे तब तक वह ब्रह्मचर्य का पालन करेगा। मामले में परिवार परामर्श केंद्र पहुंची पत्नी ने उसकी शादी बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि शादी के दो साल बाद भी उसका पति ब्रह्मचर्य व्रत का पालन किए हुए है।
इतना ही नहीं महिला ने पति के परिवार पर बाबा का अंधभक्त होने की भी बात कही है। बता दें कि बाबा यौन शोषण के मामले में जेल में सजा काट रहा है। महिला ने परामर्श केंद्र में बताया कि उसके पति के परिवार वाले बाबा के अंधभक्त हैं। उसे बाबा के नाम पर तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके घर वालों से ससुराल वालों ने बाबा को छुड़ाने के नाम पर 12 लाख रुपए की भी मांग की है।
कोरोना का हवाला देकर नहीं आया पति
वहीं पति ने कोरोना का हवाला देकर काउंसलिंग में आने से मना कर दिया है। परामर्श केंद्र द्वारा उसे दोबारा बुलाया गया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले मेट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। उसका पति गुजरात में सरकारी विभाग में पदस्थ है। महिला ने बताया कि शादी की पहली रात ही उसके पति ने कहा था कि वह बाबा को छुड़ाने के लिए 6 महीने तक ब्रह्मचर्य व्रत का पालन कर रहा है। वह बाबा को छुड़ाने के लिए पैसे इकट्ठे करने में जुटा है। वहीं अब दो साल बाद भी उसका पति अपनी जिद पर अड़ा है। महिला ने बताया कि पति ने कहा है कि अगर गृहस्थी शुरू करना चाहती है तो बाबा को छुड़वाने के लिए तुम पैसे दे दो।
महिला का आरोप है कि उसे बाबा के नाम पर तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है। पति का पूरा परिवार गुजरात शिफ्ट होने की सोच रहा है। महिला का आरोप है कि उसका पति और ससुरालवाले उसे मनहूस मानते हैं। पति ने शादी के अगल ही दिन कहा था कि बाबा ने उसके सपने में आकर कहा है कि उसकी पत्नी मनहूस है। रोटी जलने या फिर दूध फैलने जैसी छोटी चीजों पर भी मनहूसियत का ताना दिया जाता है।