Advertisment

करवाचौथ पर पति रॉकी ने छुए हिना खान के पैर, लिया आर्शीवाद, एक्‍ट्रेस ने लिखा प्‍यारा सा मैसेज

author-image
Bansal news

करवाचौथ पर पति रॉकी ने छूए हिना खान के पैर, लिया आर्शीवाद, एक्‍ट्रेस ने लिखा प्‍यारा सा मैसेज

Advertisment

हिना खान ने अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ मनाया पहला करवाचौथ। हिना खान ने करवाचौथ की तस्वीरें पोस्ट की हैं। हिना खान मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और बालों में गजरा लगा कर लाल रंग के सूट में नई नवेली दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार हुई थीं। वहीं इन सबसे अलग हिना खान के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हुए पति रॉकी जयसवाल ने उनके कदमों में अपना सिर झुका लिया। हिना फोटोज शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘जब सच्चा प्यार सच्चे दिलों को मिल जाता है, तो रिश्ता हर सीमा से परे बढ़ता चला जाता है. हमारी दुनिया एक-दूसरे के इर्द-गिर्द घूमती है, और हर जश्न, हर त्योहार, हर खुशी के साथ हमारा प्यार और गहरा होता जाता है. हम बस एक-दूसरे की बाहों में सुकून से जीना चाहते हैं और जीवन के हर मौके को मनाना चाहते हैं, जिसे हम “साथ” कहते हैं. आप सभी को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!’

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें