Advertisment

Family Court : पति ने छोड़ी 'बियर' तो पत्नी ने मांगा तलाक, 2 साल पहले शादी हुई थी

author-image
Bansal News
Family Court : पति ने छोड़ी 'बियर' तो पत्नी ने मांगा तलाक, 2 साल पहले शादी हुई थी

भोपाल। वैसे तो फैमिली कोर्ट Family Court BHOPAL में आए दिन अजीबो गरीब केस सामने आते रहते है,लेकिन एक बार फिर फैमिली कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोग हैरान है। दरअसल फैमिली कोर्ट काउंसलर के दफ्तर एक नया केस सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने पति से केवल इस लिए तलाक मांग लिया क्योकि उसका पति बियर पीना बंद कर दिया। इतना ही नहीं पत्नी को पति का बियर छोड़ना इतना न गवांरा गुजरा कि वह तलाक मांगने के साथ साथ अपने पति का घर छोड़कर अपने माइके चली गई।

Advertisment

ये है मामला
फैमिली कोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि एक महिला जिसकी 2 साल पहले शादी हुई थी। पति-पत्नी अकेले ही रहते थे। उस समय पति बियर पीने का आदी था अक्सर घर में ही बियर पीता था। एक दिन पति ने पत्नी को भी साथ मे बियर पीने के लिए राजी कर लिया। उसके बाद पति और पत्नी रोज बियर पार्टी करने लगी।

माता-पिता के पास आ गई

पति और पत्नी अक्सर बियर पार्टी करने लगे। पति और पत्नी की यह पार्टी कुछ ही महीने चली कि अचानक  पति एक दिन पति ने अचानक ही बियर पीना बंद कर दिया। पति के बियर पीने से पत्नी की भी बियर पार्टी बंद हो गई। बियर पार्टी बंद होने से पत्नी लगातार पति से जिद करती रही कि बियर पियो, लेकिन जिद के बाद जब पति ने बियर नहीं पी तो पत्नी घर छोड़कर अपने माता-पिता के पास आ गई।

बेटी बियर की लगातार डिमांड करती
पत्नी के माता-पिता का कहना हैं कि उनकी बेटी बियर की लगातार डिमांड करती है, जिससे वो परेशान हो गए है। इस मुद्दे को लेकर ही वो कोर्ट पहुंचे है। फैमली कोर्ट की काउंसलिंग के बाद भी अब पत्नी मान नहीं रही है। फैमली कोर्ट की काउंसलर सरीता राजानी ने कहा कि पति-पत्नी की काउंसलिंग में भी महिला बियर छोड़ने पर राजी नही हुई और अब पति-पत्नी ने तलाक के लिए फाइल कर दिया है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें