हाइलाइट्स
-
पत्नी को डाक से भेजा तीन तलाक
-
पत्नी ने लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप
-
विवाह संरचना अधिनियम के तहत मामला दर्ज
MP Ashoknagar Triple Talaq: मध्यप्रदेश के अशोकनगर से तीन तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला को उसके पति ने डाक से तीन तलाक भेजा। महिला लेटर लेकर देहात थाना पहुंची और बताया कि सर, ये मेरे पति ने भेजा है। डाक के जरिए मेरे पति ने मुझे तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने महिला विवाह संरचना अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि महिला की शादी साल 2023 में कोलारस के रहने वाले आदिल नाम के शख्स से हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।
पत्नी को डाक से भेजा तीन तलाक
साहिबा बानों के मुताबिक, 26 अप्रैल 2023 को कोलारस के आदिल से मेरी शादी हुई थी। आदिल मंडी में अनाज खरीदने-बेचने का काम करता है। शादी होने के बाद से ही ससुराल वाले कहते हैं कि जिस तरह हम रखना चाहेंगे, उसी तरीके से आपको रहना होगा।
आए दिन पति मेरे साथ मारपीट करता था। एक बार तो पति ने मुझसे 2 लाख रुपए की मांग की थी। मैंने अपने पिता को बताया। पिता ने जब उनसे बात की तो आदिल ने एक पिकअप वाहन खरीदने की बात कही।
2 लाख देने के बाद भी करते थे मारपीट
पापा ने 20 अप्रैल को 2 लाख रुपए की मदद की, जिससे आदिल ने वाहन खरीदा। इसके बाद भी आदिल का दिल नहीं भरा तो और फिर मारपीट कर और पैसों की मांग करने लगा। बोला कि पैसे लेकर आओ, काफी दिन ऐसा ही चलता रहा।
पति से परेशान होकर मैं अपने माता-पिता के यहां आ गई। रविवार को मैं घर थी, इसी दौरान मेरे नाम से एक पोस्ट ऑफिस से लेटर आया, जो कि मेरे पति ने भेजा था। मैंने लेटर को खोलकर देखा तो उसमें तीन तलाक लिखा हुआ था। मैंने लेकर देखकर पति को फोन किया तो बात नहीं की। इसके बाद थाने जाकर शिकायत लिखवाई।
डाक द्वारा भेजे गए लेटर में ये लिखा
लेटर में लिखा है कि 26 अप्रैल साल 2023 को ग्राम महाना में शहाना (बदला हुआ नाम) से निकाह हुआ था। निकाह में 1 लाख 786 रुपए के साथ बिना किसी दहेज के हुआ था।
शादी के अगले ही दिन से शहाना जरा-जरा सी बातो पर लड़ने लगी। कहने लगी कि, मैं पढ़ी-लिखी हूं। दरवाजा नहीं खोलूंगी, दूध नहीं लूंगी, कचरा भी नहीं फेकूंगी। मैं प्राइवेट स्कूल और ट्यूसन में पढ़ाकर 10 से 15 हजार रुपए महीना कमाती हूं, तू तो गरीब है।
इन सब बातों पर शहाना को माता-पिता ने समझाने की कोशिश की तो, उन्हें भी अपशब्द कहने लगी। गालियां देते हुए कहती है कि तुम छोटे खानदान से छोटे लोग हो। ये बात जब शहाना के घर वालों को बताई तो कहने लगे कि तुम्हें और तुम्हारे घरवालों को दबकर रहना पड़ेगा।
रख सको तो रखो नहीं तो तुम्हें हम झूठे केस में फंसा देंगे। इतना ही नहीं जेल कराने की बात भी कही। इसके साथ ही शहाना के परिवार वाले बोलने लगे कि कोलारस आकर तुम्हारे परिवारवालों के हाथ-पैर तोड़कर जाएंगे। शहाना मायके चली गई।
जब उसे लेने गया तो कहने लगे कि हमारी शर्तों पर ही लड़की को भेजेंगे। सभी शर्तें माननी पड़ेंगी। नहीं तो जेल भेजकर जीवनभर रुपए लेंगे। अकल ठिकाने आ जाएगी। जब शर्तें पूछीं गई तो बोले कि हमारी लड़की कोई काम नहीं करेगी। वो जो कहेगी, सब करना होगा।
19 अप्रैल 2024 को शहाना उसकी फुप्पी के लड़के की शादी में गई थी। वहां से लौटते वक्त ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। इसके साथ ही घर पर हाथ की नस काटने और फांसी लगाने की धमकी दी। कहा- मर जाऊंगी और तुम्हें और तुम्हारे घरवालों को ठिकाने लगा दूंगी।
27 अप्रैल 2024 को जब मेरे पिता ने शहाना को समझाने की कोशिश की तो चप्पल लेकर उन पर भी हावी हो गई और लड़कर मायके चली गई।
शादी में हमने जो सोना-चांदी दिया था वो भी अपने साथ ले गई, जिसमें 2 सोने की अंगूठी, एक सोने का हार,4 सोने की चूड़ी और चांदी की दो पायलें थी। साथ ही आलमारी में रखे 3 लाख रुपए नकद भी ले गई। जब मैने पूछा तो कहा कि क्या सबूत है कि मैं जेवर-रकम लेकर आई हूं।
मैं शहाना की हरकतों से परेशान हो गया हूं। खुद के साथ घरवालों की सुरक्षा की चिंता है। बहुत सोचने के बाद नतीजा ये आया कि अब साथ नहीं रह सकते।
ऐसे दिया तीन तलाक
30 मई 2024 को 2 गवाह के सामने शहाना को पहला तलाक देता हूं। मैंने जो तलाक के शब्द बोले वो गवाहों ने सुना है।
2 जून 2024 को दो गवाह की मौजूदगी में दूसरा तलाक दिया।
8 जुलाई 2024 को तीसरा और आखिरी तलाक दो गवाह की मौजूदगी में दिया। तीनों तलाक की जानकारी मोबाइल पर दी है। निकाह में दी गई कुल राशि 1 लाख 6 हजार 786 रुपए लौटने के लिए तैयार हूं।
तलाकुल हसन का अंतिम घोषणा पत्र भेज रहा हूं। निकाह 26 अप्रैल 2023 को खत्म हो चुका है। अब हम दोनों अपने हिसाब से जीवन जीने के लिए आजाद हैं।
इस अधिनियम के तहत केस दर्ज
देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान के मुताबिक, महाना गांव की महिला की शादी अप्रैल साल 2023 में कोलारस के आदिल के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों में आपसी मनमुटाव होने लगा। इसके बाद महिला मायके वापस आ गई।
महिला ने पति पर लगाए आरोप
महिला ने अपने पति पर और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। इसके बाद 2-3 महीने ससुराल नहीं गई। पति आदिन ने तलाक का लेटर डाक के जरिए भेजा है, जिसकी शिकायत थाना देहात में की गई है। साथ ही महिला विवाह संरचना अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Indore Tomato Price Hike: अचानक क्यों बढ़े टमाटर के दाम, भाव गिरने के लिए कितना करना होगा इंतजार; यहां पढ़ें