हाइलाइट्स
-
धारदार हथियार से पति ने की पत्नी की हत्या
-
पति ने पत्नी का गला काटकर किया अलग
-
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
Crime News: मध्यप्रदेश के मुरैना से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना को सुनकर आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. मुरैना में एक पति ने अपनी पत्नी को बहुत ही बेरहम तरीके से मौत के घाट उतार दिया है. दरअसल मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी का सिर से धारदार हथियार से धड़ को अलग कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक अंबाह के पूट क्षेत्र में मंगलवार की रात में आनंद नाम के युवक ने अपनी पत्नी छाया शर्मा का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. इतना ही नहीं आरोपी पति रत भर पत्नी की लाश के पास सोता रहा.
फ़िलहाल हत्या का कारण सामने नहीं आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
नशे को लेकर हुआ था झगड़ा
जानकरी के मुताबिक आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें आनंद और छाया की शादी साल 2022 में फरवरी महीने में हुई थी. अआरोपी पति आनंद इ-रिक्शा चलाता था. इतना ही नहीं दंपत्ति की एक साल की बेटी भी है जिसका नाम अनाया है.
आनंद को नशे की लत थी जिस वजह से पति-पत्नी दोनों के बीच झगड़े होते थे. छाया पति के नशे की लत और झगड़े से परेशान थी. छाया आनंद को नशे न करने के लिए टोकती थी जिस वजहसे उन दोनों के बीच विवाद होता था.
देर रात हत्या को दिया अंजाम
मंगलवार रात को भी आनंद और छाया में नशे को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद आनंद ने अपनी पत्नी छाया की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं आनंद ने इतना जोर से वार किया कि छाया का सर धड़ से अलग हो गया.
जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त छाया का भाई भानु भी मौजूद था. हालांकि भानु अपनी भांजी के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था. आनंद ने अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया था। इसकी वजह से भानु को इस खौफनाक वारदात के बारे में पता नहीं चल सका.