Asian Para Games: मनीष कौरव को विश्वास नहीं था कि वह हांगझोउ में एशियाई पैरा खेलों में मेडल जीतने में सफल रहेंगे लेकिन तभी उन्हें अपनी पत्नी और भारतीय पैरा कैनोइन टीम की साथी प्राची यादव की बात याद आ गई कि ‘हम खाली हाथ वापस नहीं लौटेंगे।’
भोपाल में हुई थी मुलाकात
इस भारतीय डबल्स ने एशियाई पैरा खेलों में मेडल जीतकर विशेष उपलब्धि हासिल की। प्राची ने मंगलवार को कैनो KL2 ईवेंट में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने सोमवार को VL2 वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया था। मनीष ने मंगलवार को पुरुषों की कैनो KL3 ईवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।
प्राची ने हांगझोउ से मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम दोनों भोपाल में MP वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में ट्रैनिंग के दौरान एक दूसरे से मिले थे और 3 साल पहले हमने शादी की थी। यह हमारे लिए सबसे अच्छी बात थी।”
‘हम एक दूसरे को प्रेरित करते हैं’
उन्होंने कहा, “हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं तथा खेल के अपने करियर में उतार चढ़ाव में एक दूसरे का साथ देते हैं। हम एक दूसरे को प्रेरित करते हैं।”
तोक्यो पैरालंपिक में भाग ले चुकी प्राची मंगलवार को पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में उतरी थी लेकिन मनीष मेडल जीतने को लेकर आश्वस्त नहीं थे।
‘इन खेलों से खाली हाथ नहीं लौटना है’
मनीष ने कहा, “प्रत्येक खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए ही प्रतियोगिता में भाग लेता है लेकिन आप मेडल जीत पाओगे यह पक्का नहीं होता है।”
उन्होंने कहा, “लेकिन मुझे याद आया कि प्राची ने मेरी ईवेंट से पहले कहा था कि हमें इन खेलों से खाली हाथ नहीं लौटना है। इससे मुझे नई ऊर्जा और आत्मविश्वास मिला।
वह मेरा हौसला बढ़ाती है। मैं हमेशा सोचता हूं कि अगर वह मेडल जीत सकती है तो फिर मैं क्यों नहीं। मुझे यह मेडल उसकी बदौलत मिला है।”
ये भी पढ़ें:
MP Weather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 12.8 डिग्री तक पहुंचा पारा
MP Congress Third List: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, आमला से मनोज मालवे को दिया टिकट
Ravan Dahan: रावण भी हुआ हाईटेक, अट्टहास करते, धुआं उगलते इस रावण का भगवान राम करेंगे वध
asian para games, india in asian para games, couple in asian para games