MP News: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में विवाद के चलते एक महिला ने शनिवार को उफनती नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद महिला को बचाने के लिए उसका पति भी नदी में कूद गया, लेकिन दोनों डूब गए हैं। घटना नर्मदा नदी के पीपल घाट की है। SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी (MP News) है।
दंपति को रेस्क्यू करने में SDERF टीम जुटी
मीडिया रिपोर्ट यह भी कहा जा रहा है दंपति नर्मदा नदी के तेज बहाव में बह गए हैं। घटना मंडला के स्वामी सीताराम वार्ड की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों से सूचना पर एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम ने मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान शुरू किया, पर शाम होने तक रेस्क्यू टीम के हाथ खाली ही रहे। हादसे का शिकार पुरुष का नाम जवाहर पिता बुद्धू मरावी और उसकी पत्नी का नाम वर्षा मरावी बताया गया है। दोनों जिला डिंडौरी के रहने वाले (MP News) हैं।
पत्नी को बचाने नदी में कूदा पति, दोनों बहे
घटना के बारे में बताया गया कि शनिवार नर्मदा नदी के वाल्मीकि घाट में वर्षा मरावी अचानक नदी में कूद गई। उसे नदी में डूबता देख बचाने के लिए पति जवाहर ने भी नदी में छलांग लगा दी। कुछ ही देर में दोनों नदी के तेज बहाव में लापता हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को (MP News) दी।
ये भी पढ़ें: MP News: मौत के बाद भी अधिकारी का पीछा नहीं छोड़ रहा विभाग, दुनिया छोड़ चुके अफसर को आदेश- जाकर नौकरी करो
मोटर बोट से सर्चिंग जारी
रेस्क्यू में लगी टीम को लीड कर रहे होमगार्ड कमांडेंट नरेश साहू ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोटर बोट की मदद से सर्चिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि नदी के तेज बहाव के बावजूद रेस्क्यू अभियान जारी (MP News) है।