Advertisment

MP News: मंडला में विवाद के बाद नर्मदा नदी में कूदी पत्नी, बचाने की कोशिश में पति भी डूबा, SDRF टीम रेस्क्यू में जुटी

MP News: मंडला में विवाद के बाद नर्मदा नदी में कूदी पत्नी, बचाने की कोशिश में पति भी डूबा, SDRF टीम रेस्क्यू में जुटी

author-image
BP Shrivastava
Mp News

MP News: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में विवाद के चलते एक महिला ने शनिवार को उफनती नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद महिला को बचाने के लिए उसका पति भी नदी में कूद गया, लेकिन दोनों डूब गए हैं। घटना नर्मदा नदी के पीपल घाट की है। SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी (MP News) है।

Advertisment

दंपति को रेस्क्यू करने में SDERF टीम जुटी

मीडिया रिपोर्ट यह भी कहा जा रहा है दंपति नर्मदा नदी के तेज बहाव में बह गए हैं। घटना मंडला के स्वामी सीताराम वार्ड की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों से सूचना पर एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम ने मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान शुरू किया, पर शाम होने तक रेस्क्यू टीम के हाथ खाली ही रहे। हादसे का शिकार पुरुष का नाम जवाहर पिता बुद्धू मरावी और उसकी पत्नी का नाम वर्षा मरावी बताया गया है। दोनों जिला डिंडौरी के रहने वाले (MP News) हैं।

पत्नी को बचाने नदी में कूदा पति, दोनों बहे

घटना के बारे में बताया गया कि शनिवार नर्मदा नदी के वाल्मीकि घाट में वर्षा मरावी अचानक नदी में कूद गई। उसे नदी में डूबता देख बचाने के लिए पति जवाहर ने भी नदी में छलांग लगा दी। कुछ ही देर में दोनों नदी के तेज बहाव में लापता हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को (MP News) दी।

ये भी पढ़ें: MP News: मौत के बाद भी अधिकारी का पीछा नहीं छोड़ रहा विभाग, दुनिया छोड़ चुके अफसर को आदेश- जाकर नौकरी करो

Advertisment

मोटर बोट से सर्चिंग जारी

रेस्क्यू में लगी टीम को लीड कर रहे होमगार्ड कमांडेंट नरेश साहू ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोटर बोट की मदद से सर्चिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि नदी के तेज बहाव के बावजूद रेस्क्यू अभियान जारी (MP News) है।

ये भी पढ़ें: Maihar Bus Accident: मध्यप्रदेश के मैहर में बड़ा हादसा, हाइवा ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 10 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

MP news एमपी न्यूज mandla news मंडला न्यूज Husband and wife drowned in river in Mandla Couple drowned in Narmada river Accident in Mandla मंडला में पति पत्नी नदी में डूबे नर्मदा नदी में डूबे दंपति मंडला में हादसा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें