Advertisment

रतलाम के हुसैन टेकरी से बेशकीमती हीरा चोरी का रहस्य: कमेटी ने छिपाई थी डायमंड गायब होने की बात

husain tekri diamond theft: रतलाम के हुसैन टेकरी के छोटे रोजे से ऐतिहासिक हीरे के रहस्यमय ढंग से गायब होने मामला सुलझ नहीं पाया है। अब मामले में पुलिस ने चोरी की पुष्टि करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

author-image
Abdul Rakib
रतलाम के हुसैन टेकरी से बेशकीमती हीरा चोरी का रहस्य: कमेटी ने छिपाई थी डायमंड गायब होने की बात
हाइलाइट्स
  • रतलाम से हुसैन टेकरी से ऐतिहासिक हीरे की चोरी का मामला।
  • हीरे की चोरी की आशंका पर प्रारंभ में प्रबंधन ने इनकार किया।
  • शिकायत के 7 माह बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज।
Advertisment

Husain Tekri diamond theft: मध्य प्रदेश के रतलाम के जावरा स्थित विश्वप्रसिद्ध हुसैन टेकरी के छोटे रोजे से बेशकीमती हीरा चोरी होने का मामला अब तक अनसुलझा है। करीब 100 साल पुराने इस हीरे की चोरी ने प्रशासन और श्रद्धालुओं में खलबली मचा दी है। आरोपों और जांचों के बीच पुलिस ने आखिरकार 8 महीने बाद केस दर्ज किया, लेकिन हीरे का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। साथ ही सामने आया है कि कमेटी ने हुसैन टेकरी से चोरी हीरे की बात छिपाई थी।

कौन ले गया हुसैन टेकरी का हीरा?

रतलाम जिले में स्थित हुसैन टेकरी न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि इसकी ऐतिहासिक और आध्यात्मिक प्रतिष्ठा भी देशभर में प्रसिद्ध है। हुसैन टेकरी पर देशभर के श्रद्धालु पहुंचते हैं और इस स्थान से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है। लेकिन इसी पवित्र स्थल से एक बेशकीमती हीरे की रहस्यमयी चोरी ने पूरे इलाके को चौंका दिया है। हीरा छोटे रोजे की जरी से गायब हुआ और महीनों तक इसकी खबर को दबाकर रखा गया।

हुसैन टेकरी से 100 साल पुराना हीरा गायब

रतलाम के जावरा में स्थित हुसैन टेकरी के छोटे रोजे से एक ऐतिहासिक और बेशकीमती हीरे की चोरी के मामले में जांच जारी है। बताया जाता है कि यह हीरा मुंबई के डायमंड कारोबारी उस्मान जौहरी द्वारा लगभग 100 साल पहले दान किया गया था। यह हीरा जरी मुबारक के गुंबद के स्टार (ढांचे) में जड़ा गया था।

Advertisment

हीरा चोरी का खुलासा कैसे हुआ?

मामले का खुलासा तब हुआ जब हुसैन टेकरी से जुड़े कुछ पूर्व कर्मचारी और पदाधिकारी ने इस रहस्य को उजागर किया। जब उन्होंने हीरा चोरी होने की आशंका जताई, तो शुरुआत में टेकरी प्रबंधन ने हीरे की चोरी से इनकार किया, ना ही मामले में गंभीरता दिखाई। लेकिन सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद पुलिस जांच के आदेश दिए गए।

पुलिस की जांच में खुलासा

मामले में 18 अगस्त 2024 को पूर्व कर्मचारी इम्तियाज खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से तत्कालीन रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को हीरा चोरी की जानकारी दी थी। 7 महीने तक चली जांच के बाद 10 अप्रैल 2025 को पुलिस ने चोरी की पुष्टि की और हुसैन टेकरी से गायब हुए हीरे के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

जांच के बाद पुलिस ने मामले में पुष्टि की है कि छोटे रोजे की जरी मुबारक के गुंबद के स्टार से हीरा मौजूद था, जिसको चोरी किया गया है। शिकायत के बाद जावरा औद्योगिक थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। जांच में यह भी सामने आया कि इस डॉयमंड के रेट और कैरेट का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।

Advertisment

कैसे चोरी हुआ टेकरी से हीरा

दरअसल, टेकरी के छोटे रोजे की नई बिल्डिंग का निर्माण शुरू हुआ था। निर्माण के दौरान प्रबंध कमेटी के कुछ सदस्यों ने 6 मार्च 2024 को छोटे रोजे की जरी मुबारक को अस्थायी स्थान पर शिफ्ट किया गया। इसे शेड के नीचे सुरक्षित रखा गया था। इसी दौरान, गुंबद के स्टार (सितारे) में जड़ा हीरा रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। हीरा के गायब होने की खबर कमेटी ने दबाए रखी, इसके बाद 7 अगस्त 2024 को चोरी की खबर सामने आई।

कमेटी को बगैर बताए की गई छोटे रोजे की शिफ्टिंग

मामले में शिकायत होने के हाद हुसैन टेकरी के पूर्व सीईओ वसी जमा बेग समेत पूर्व सदस्यों ने भी हीरा गायब होने की पुष्टि करते हुए शिकायतें कीं, इसके साथ ही मामला बढ़ा और पूर्व और वर्तमान प्रबंधन कमेटी सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए। शिकायतकर्ता वसी मिर्जा के अनुसार नियमों की अनदेखी कर छोटे रोजे की शिफ्टिंग बिना कमेटी को बताए हुई थी। इस प्रक्रिया में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई। वसी जमा बेग ने बतौर सबूत पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध कराया। जिसमें जरी मुबारक के गुंबद पर स्टार पर हीरा दिखाई दे रहा है। मामले में गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए। मामले में जावरा पुलिस से जांच न कराते हुए एसपी ने जांच की जिम्मेदारी कालूखेड़ा थाना पुलिस को सौंपी।

ये खबर भी पढ़ें... रीवा में सुसाइड: युवती ने पहले आधार कार्ड जलाया, फिर 5 मंजिला बिल्डिंग से लगाई छलांग, अब तक नहीं हो सकी पहचान
Advertisment

शिकायतकर्ताओं ने इन लोगों पर जताया शक

शिकायतकर्ताओं ने पूर्व कोषाध्यक्ष रफीक शाह और उनके साथ मौजूद दो बाहरी व्यक्तियों पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि सीसीटीवी हटाना और शटर लगवाकर जरी को असुरक्षित छोड़ना चोरी की बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जरी मुबारक की शिफ्टिंग के दौरान जो भी लोग मौजूद थे, उन लोगों से पूछताछ होना चाहिए। यदि मामले में सख्ती से पूछताछ हो तो मामले में सच्चाई सामने आ सकती है। इधर, श्रद्धालु पारदर्शी जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

भोपाल रेप लव जिहाद केस: कोर्ट कैंपस में वकीलों ने आरोपियों के साथ की मारपीट, पुलिस पर लगाया भगवा पहनाने का आरोप

Bhopal Love Jihad rape case: भोपाल में लव जिहाद और दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। वकीलों ने कोर्ट परिसर में ही आरोपियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस सुरक्षा के बावजूद आरोपी वकीलों के हाथों से नहीं बच पाए और पूरा कोर्ट परिसर हंगामे का मैदान बन गया। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद आरोपियों को बचाया और जैसे-तैसे कोर्ट रूम में पहुंचाया। जिसके बाद सुनवाई हो सकी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

ratlam police Husain Tekri diamond theft Javra Ratlam shrine robbery diamond stolen from Husain Tekri unsolved diamond theft Hussain Tekri missing diamond Ratlam religious site crime Waqf property theft Javra diamond mystery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें