अजय नामदेव
शहडोल। इंसान ही एक ऐसा जीव धरती पर उपलब्ध है,जो सबसे स्वार्थी और निर्दयी है। जिसकी एक बानगी शहडोल जिले के जयसिहनगर shahdol Hunter news वन परिक्षेत्र में देखने को मिला, जहां अपने स्वार्थ के लिए शिकारियों ने एक जंगली भालू को मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी लगते ही वन अमला मौके पर पहुंच भालू के शव का पोस्टमार्टम करा नियमतः उसका दाह संस्कार किया।
भालू के शिकार के मामले में वन विभाग के अधिकरियों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताश चल रही है। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकरियों का दावा है कि जल्द ही भालू के शिकारी उनके गिरफ्त में होंगे।
यह है मामला
शहडोल जिले के जयसिहनगर वन परिक्षेत्र अमझोर के दरैन बरटोला में अज्ञात शिकारियों द्वारा एक नर भालू का शिकार किया। मामले की जानकारी लगते ही वन अमला मौके पर पहुंच भालू के शव का पोस्टमार्टम करा उसका दाह संस्कार किया गया। भालू के शिकार के मामले में वन विभाग के अधिकरियों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ चल रही है।
इनका कहना है
कुछ लोगो द्वारा एक भालू का शिकार कर उसके नाखून व गुप्तांक काटकर ले जाने की घटना सामने आई है। इस मामले में जल्द ही भालू के शिकारियों को पकड़ कार्यवाही की जेएगी ।
पी.के वर्मा सीसीएफ शहडोल