Hunar Online Course:भारत में महिला वर्ग को सशक्त और वित्तीय स्वतंत्र बनाने के लिए एक स्टार्टअप द्वारा नई पहल की गई है। इस पाठ्यक्रम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निष्ठा योगेश हैं।
बता दें कि वैश्विक स्तर पर कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए “हुनर” नाम से ऑनलाइन पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है।
इस ऑनलाइन “हुनर” पाठ्यक्रम के तहत भारत,ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जिसमें भारत सहित विभिन्न देशों से विविध समुदाय की 30 लाख से अधिक महिलाएं शामिल होगीं।
इस पाठ्यक्रम में महिलाएं बनेंगी उद्यमी
इस ऑनलाइन पाठ्यक्रम में भारत,ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों की महिलाओं को सशक्त और वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान की जाएगी। साथ इस पाठ्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमी बनाने पर काम किया जायेगा।
बता दें कढ़ाई, परिधान निर्माण, कपड़े डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग, आभूषण डिजाइनिंग, बुटीक प्रबंधन और बैग बनाने जैसे क्षेत्रों में उद्यमी बनने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
महिलाएं ऑनलाइन “हुनर” कोर्स को पूरा करने के बाद दो से तीन महीने तक अपने कलेक्शन बना सकेंगी। साथ ही माय बुटीक कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें बाजार में ला पाएंगी।
#ShilpaShetty and #NishthaYogesh celebrate empowering 30 Lakh+ Indian women through #HunarOnlineCourses at an exclusive conference in Mumbai.#HunarOnlineAurShilpaShetty #DeshBharHunar #HunarOnlineCourses #HunarOnlineStudent #EmpoweredThroughHunar pic.twitter.com/ou8MDz3yiZ
— Hunar Online Courses (@HunarOnline) October 23, 2023
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा हैं “हुनर” की ब्रांड एम्बेसडर
इस पाठ्यक्रम में निवेशक और ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा कि ‘‘सशक्तीकरण तब शुरू होता है जब हम अपनी क्षमता को पहचानते हैं, अपनी विशिष्टता को अपनाते हैं और अपने सपनों को साकार करते हैं।
महिलाओं को दक्ष बनाना और उनका समर्थन करने के साथ-साथ उन्हें उद्यमी बनाना केवल एक प्रयास नहीं है, बल्कि एक बड़ी क्रांति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”
“हुनर” ऑनलाइन पाठ्यक्रम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा ” ‘‘हम कौशल शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति के माध्यम से महिलाओं का उत्थान करने और वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने, विकास करने और पहचान बनाने के उनके सफर में उनका समर्थन करने के मिशन पर हैं।’
Hunar online course, Financially Independent Women, Nistha Yogesh, Hunar 2023, Women Entrepreneur, Hunar India 2023, हुनर इंडिया 2023
ये भी पढ़े:
Twitter X New Update: व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने ट्विटर पर लॉन्च किया नया फीचर
Kartik Month 2023: इस दिन से शुरू हो रहा कार्तिक माह, ये उपाय करने से दूर होंगे कष्ट
The Railway Men: इस दिन रिलीज होगी भोपाल गैस त्रासदी के 4 हीरो की कहानी, मोशन वीडियो हुआ रिलीज
IRCTC Rules: ट्रेन में सफर करते समय कौन-कौन सी गलतियां पड़ सकती हैं भारी