अजय नामदेव, शहडोल। शहडोल पुलिस ने मानव तस्करी के अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से शहडोल जिले के 18 बालक व 1 बालिका को यूपी के मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। यूपी के मेरठ का अन्तर्राज्यीय गिरोह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शहडोल के गरीब नाबालिग बच्चों को काम का लालच देकर मेरठ की गन्ना फैक्ट्री लेकर जाते थे। यहां बच्चों को फैक्ट्री के उत्पादकों को बेच देते थे। यहां बच्चों को बंधुआ मजदूर बनाकर काम कराया जाता था। शहडोल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को जिले के जयसिहनगर थाना क्षेत्र से पकड़ा है। पुलिस ने बंधुआ मजदूर बच्चों को उनके चंगुल से मुक्त कराया है। जानकारी के मुताबिक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शहडोल में पिछले कुछ दिनों से अन्तर्राजीय मानव तस्कर सक्रिय था। यह गैंग मेरठ और हापुर, उत्तरप्रदेश का है। सक्रिय सदस्य शहडोल जिले के जयसिंहनगर, गोहपारू, उमरिया जिले के पालिव छत्तीसगढ़ के जनकपुर दूरस्थ गांव से गरीब बच्चों को एजेंट के माध्यम से यूपी पासिंग बस क्रमांक UP- 15- CT-4609 में बिठाकर मेरठ गन्ना फैक्ट्री में बेचने के लिये ले जा रहे थे। यहां बच्चों को बंधुआ मजदूर बनाकर उनसे मजदूरी कराई जाती थी।
माता-पिता को नहीं थी जानकारी
इसकी जानकारी बच्चों के मात-पिता को नहीं मिल पाती थी। मुखबिरों ने मामले की जानकारी शहडोल पुलिस को दी थी। इस शिकायत के आधार पर कार्रावाई करते हुए शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी जयसिहनगर थाना क्षेत्र में टीम भेजी। यहा पुलिस की टीम ने 3 मानव तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए तस्करों के चंगुल से 18 बालक व 1 बालिका को मुक्त कराया है। बच्चों को मातपिता को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि शहडोल अन्तर्राजीय मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक बस जब्त की गई है। इसी बस में आरोपी तस्करी कर बच्चों को यूपी ले जा रहे थे। पुलिस ने बुलंदशहर जिला के अलीगढ़ निवासी सोनू कुमार शर्मा, यूपी जाग्रति बिहार मेरठ निवासी सूरज नानकचंद, एजेंट यूपी जिला हापुर ग्राम ओसाढ़ निवासी शकील अहमद को पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।